आपके दोस्त की , रिस्तेदार की या फॅमिली मेंबर में किसी भी कपल 25 वीं शादी की सालगिराह नजदीक आने वाली है और आप उनको भेजने के लिए 25 वीं शादी के बधाई सन्देश, प्यारी सी विश या शायरी ढूंढ रहे है तो हम आपके लिए लाये है 25th Anniversary Wishes In Hindi में जो आप अपने चाहने वालों को उनके शादी की सालगिरह पर भेज सकते है।
जिस भी कपल को आप भेज रहे है तो आप उन्हें अपने रिश्ते में लगने वाले विश भेज सकते है। जैसे , माता पिता की 25 वीं शादी की सालगिरह हो , या दोस्त की 25 वीं शादी की सालगिरह, या किसी और को भेजना है तो आप सिम्पली कॉपी करके Happy 25th Anniversary Wishes In Hindi में भेज सकते है।
Happy 25th Anniversary Wishes In Hindi
भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखे। आप दोनों को हमारी तरफ से शादी की 25 वीं सालगिराह मुबारक हो। Happy Silver Jubilee !
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे , खुदा करे आप दोनों एक दुसरे से ना रूठे , यूँही आप दोनों मिलकर ज़िंदगी बिताएं , आप दोनों से खुशिया एक पल ना छूटें। Happy 25th Wedding Anniversary
25th Anniversary Quotes In Hindi
आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था। हम दुआ करते है की केवल आप 25 साल ही नहीं 50-75 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें। Happy 25th Wedding Anniversary
आप दोनों साथ रहो हज़ारों साल। और साल के दिन हो पचास हज़ार। Happy 25th Wedding Anniversary
25th Marriage Anniversary Wishes In Hindi
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे वैसे। Happy 25th Wedding Anniversary
आप दोनों हमारे अजीज है, जो खुशियों से रंग भरते है। आओ जोड़ी हमेशा सलामत रहे , ऊपर वाले से हम यही दुआ करते है। Happy 25th Wedding Anniversary
25th Wedding Anniversary Wishes In Hindi
आपके रिश्ते की खूबसूरती यूँ ही बने रहे , विश्वास और प्यार की नीव को कोई हिला ना पाए। शादी की 25 साल बीत जाने पर आप हार्दिक शुभकामनायें !
आप दोनों एक दुसरे के साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों एक दुसरे से यूँ ही प्यार करते रहो , आप दोनों का प्यार पहले से और ज्यादा गहरा हो , हम भगवान से ये ही दुआ करते है। Happy 25th Wedding Anniversary
25th Anniversary Wishes For Parents In Hindi
मैं आप दोनों को आपकी सालगिरह की बधाई देता हूँ, और भगवान से आपके मंगल जीवन की कामना करता हूँ, आप दोनों हमेशा खुश रहे ! Happy 25th Wedding Anniversary
विश्वास की ये डोर बंधी रही, प्यार का ये बंधन बंधे रहे, इस सालगिरह पर ये दुआ है मेरी… आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे ! Happy 25th Wedding Anniversary
25th Anniversary Shayari
ये दो दिलों का बंधन यूं ही चलता रहे, समय के साथ दोनों का प्यार बढ़ता रहे ! Happy 25th Wedding Anniversary
आपकी शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो, ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे, आप दोनों के बीच हमेशा ढेर सारा प्यार हो। Happy 25th Wedding Anniversary
25th Anniversary Message In Hindi
आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे, आपका घर खुशियों से आबाद रहे, ना आए जिंदगी में कोई भी गम, आप यूं ही हमेशा मुस्कुराते रहे ! Happy 25th Wedding Anniversary
समर्पण का दूसरा भाव है, आपका रिश्ता ! विश्वास की अनूठी गाथा है, आपका रिश्ता ! प्यार की सबसे बड़ी मिसाल है, आपका रिश्ता ! Happy 25th Wedding Anniversary
25th Anniversary Wishes For Husband In Hindi
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ईश्वर की कृपा आप दोनों पर बरसती रहे, Happy 25th Wedding Anniversary
जन्म-जन्मों तक आपका रिश्ता यूँ ही बना रहे, आपका प्रेम आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, Happy 25th Wedding Anniversary
Shayari For 25th Anniversary
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो, Happy 25th Wedding Anniversary
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, Happy 25th Wedding Anniversary
25th Anniversary Shayari In Hindi
आपकी २५ वीं शादी की सालगिरह पर आपको बधाई, ऐसे ही आप दोनों कई सालों तक अपनी सालगिरह का जश्न मनायें, यही मेरी कामना और आशीर्वाद है ! Happy 25th Wedding Anniversary
हर तकलीफ को पार करके, इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने, मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन, क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने Happy 25th Wedding Anniversary
Hindi Shayari For 25th Wedding Anniversary
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे। Happy 25th Wedding Anniversary
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी, ग़म का साया कभी आप पर ना आये, दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये Happy 25th Wedding Anniversary
Silver Jubilee 25th Anniversary Wishes In Hindi
आप दोनों को 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं! प्यार और विश्वास के मील के पत्थर तक पहुँचने के लिए बधाई! आपको भी आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाएं! Happy 25th Wedding Anniversary
आप दोनों आज के दिन 25 साल पहले एक हो गए, एक साथ एक लंबी यात्रा पार की, और अपने प्यार की शक्ति से हर संकट को दूर किया! 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं!
25th Marriage Anniversary Quotes In Hindi
परफेक्ट कपल को 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं! आपकी शादी बहुत प्रेरणादायक है! Happy 25th Wedding Anniversary
25 साल एक साथ रहने के लिए माँ और पिताजी को बधाई! आप इस दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हैं। मैं आपके एक और 100 साल के सुखी, आनंदमय और अद्भुत वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं। Happy 25th Wedding Anniversary
Message For 25th Marriage Anniversary In Hindi
आप दोनों हमेशा ऐसे ही साथ रहें। आपको 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं! Happy 25th Wedding Anniversary
समय कितना भी कठिन क्यों न हो, एक-दूसरे को थामे रहना आसान नहीं है। आप यहां तक इसलिए आए हैं क्योंकि आप एक-दूसरे से प्यार करते थे और जीवन भर एक-दूसरे पर भरोसा करते थे। Happy 25th Wedding Anniversary
25th Wedding Anniversary Quotes In Hindi
मैं आपके वैवाहिक जीवन के ऐसे खास मौके पर आप सभी की खुशियों की कामना करता हूं। Happy 25th Wedding Anniversary
अगर हर परिवार में आप जैसे जोड़े होते, तो यह दुनिया बहुत अधिक रोमांटिक, खुशहाल और रंगीन होती। आपकी शादी की सिल्वर जुबली पर बधाई। Happy 25th Wedding Anniversary
Best Wishes For 25th Marriage Anniversary In Hindi
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से कि सब देखते रह जायें चांदनी हो हर रात तेरी, तुझे हर दिन बहार मिले। Happy 25th Wedding Anniversary
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे खुदा वो जिंदगी दे आपको। Happy 25th Wedding Anniversary
25th Anniversary Wishes In Hindi Language
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ; आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश; ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। Happy 25th Wedding Anniversary
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। Happy 25th Wedding Anniversary
Quotes On 25th Anniversary In Hindi
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार… Happy 25th Wedding Anniversary
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं, हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं, इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना, ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!! Happy 25th Wedding Anniversary
Shayari On 25th Marriage Anniversary
मुबारक हो आपको ये जिंदगी,खुशियों से भरी हो ये जिंदगी, गम का साया भी छु ना पाये, ऐसी हो आप लोगों की ज़िन्दगी। Happy 25th Wedding Anniversary
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, Happy 25th Wedding Anniversary
25th Marriage Anniversary Wishes In Hindi Shayari
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको, लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको, नज़र ना लगे कभी इस प्यार को, चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!, Happy 25th Wedding Anniversary
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें। Happy 25th Wedding Anniversary
इस जन्म ही नहीं हर जन्म में तुम-सा साथी मिले, क्या तारीफ करूं तुम्हारी, तुम्हारे आने से ही जीवन में खुशियों के फूल खिले। Happy 25th Wedding Anniversary
आपको ये शायरी और विश हिंदी में पसंद आयी होंगी। और आपने चाहने वालों के लिए शायरी को चुन लिया होगा। मैं आपके लिए ऐसी पोस्ट लाता रहता हूँ ,तो बने रहिये हमारे साथ।
ये भी पढ़ें__________