Happy Shayari हैप्पी शायरी की इस पोस्ट पर आने वाली मेरे सभी भाइयों और बहनो की ज़िंदगी में हमेशा ख़ुशी रहे यही हम भगवान से प्रार्थना करते है। Happy Ki Shayari ढूंढ़ने वालों के लिए इस पोस्ट में लेकर आये है एक से बढ़िया एक Happiness shayari , जो आपकी बेरंग सी ज़िंदगी में खुशियों की सौगात ला देगी।
आपके चेहरे की हसी और आपके चेहरे की सुंदरता को कईं गुना बढ़ा देती है। इसलिए ज़िंदगी में हमेशा खुश रहना चाहिए , और अगर आपको ख़ुशी न मिले तो इस पोस्ट में दी गयी Happy Wali Shayari आपकी ख़ुशी को कहीं कहीं थोड़ी या बहुत बढ़ा ही देगी।
दोस्तों इस पोस्ट में दी गयी Life Happy Shayari हम आपके लिए स्पेशल टेक्स्ट और इमेज फोटो के रूप में लेकर आये है जिसे आप आसानी से कॉपी और इमेज को डाउनलोड कर सकते है।
दोस्तों हम आपके लिए इसी तरह की बढ़िया बढ़िया पोस्ट को लेकर आते रहते है , अगर आपको हमारी ये Happy Shayari की पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करके हमें बताएं। तो चलिए अब देर न करते हुए पोस्ट को शुरू करते है।
Happy Shayari
इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की ख़ुशी है।
खुद को भी खुश रखना
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है.
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी
भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…
बनो तो गुलाब के फूल बनो ,
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी
खुशबू छोड़ता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है।
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो….!
किन्तु
मुस्कान का रंग…
हमेशा खुबसूरत ही होता है.
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है
जब जीना ही है हर हाल में
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है
अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना
Happy Ki Shayari
जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से
तस्वीर अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुराने से
ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है
पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से ,
जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से।
ज़िन्दगी में खुश रहना है
तो दूसरों की बातों का
बुरा मानना छोड़ दो।
नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है ,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है।
कश्तिया बदलने की ज़रूरत नहीं ,
दिशा को बदलो तो किनारे बदल जाते है।
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लुटाकर जीते है ….
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है..
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में
यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख .
जीवन आइना-सा है ,
आप मुस्कुराओगे
तो ये भी मुस्कुराएगा।
अगर आप इस पल में खुश है ,
तो बस हर पल में खुश रहेंगे।
Shayari In Hindi Happy
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं.
गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना
बेशुमार मुस्कुराया करो ,
क्यूंकि थोड़ा-सा भी आपको
टैक्स नहीं देना है।
कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा ,
सिर्फ सिमटती हुई यादो का सिलसिला होगा।
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता ले।
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
गलतिया बेशक करो।
मगर किसी का गलत
कभी मत करो।
कोई आपको ना समझे
तो कोई बात नहीं ,
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे
हर किसी के समझ नहीं आती।
मुझे गलत समझने से पहले
आप संतुष्ट हो जाओ
कि आप सही हो।
गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना..!!
जिन्दगी में सबसे बड़ा
धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट
देकर उनका दिल जीत लेता हैं..!!
Happy Shayari In Hindi
हस्ते रहिये और मुस्कुराते रहिये,
और अपनी जिंदगी में खूब
तरक्की भी करते रहिये..!!
तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की..!!
अब हमने भी खुश रहना
सिख लिया हैं क्योंकि,
हमने दूसरो से ज्यादा खुद
पर भरोशा करना सिख लिया हैं..!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..!!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..!!
हर पल तो खुसबो में खिले
चमके सदा दिन रात तेरे,
खुद को कभी तनहा न
समझ न मेरी दुआ है साथ तेरे..!!
अपने हसीन होंठों को किसी
परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं
नज़रों से चूम लिया करते हैं..!!
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी..!!
Happy Wala Shayari
अगर सुकून की जिंदगी
जीना चाहते हो तो,
आज से ही मुस्कुराने
की आदत डाल लो..!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!!
मोहब्बत मैं गुस्सा और शक वही करता है,
जिसमें मोहब्बत कूट कूट के भरी होती है..!!
इस शहर के अंदाज अजब देखे है यारों,
गुंगो से कहा जाता है बहरों को पुकारो..!!
अगर लोगो को खुशियां बाटने
का हुनर तुम अपने अंदर पालोगे,
तो उसके बदले में तुम ढेर
सारी दुआए और खुशियां पाओगे..!!
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी गम,
न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो..!!
मंज़िलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों की परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में अपनों की,
ऐ दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना..!!
जीवन में सदैव मुस्कुराते रहिये और,
अपने माता-पिता के खुश
रहने का कारण भी बनते रहिये..!!
पुरानी गलतियों को सोचकर
सिर्फ दिल उदास होता हैं,
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी
भी आउट ऑफ़ फैशन नही होता हैं..!!
जिंदगी जीने में मजा आने लगता हैं,
जब चेहरे पर निराशा से ज्यादा मुस्कराहट रहती हैं,
इसलिए मुस्कुराते रहिये..!!
क्या कीमत हैं आपके मुस्कुराने
की जरा हमें भी तो बताइये,
आपको अपना बनाने के लिए हमें
किस हद तक जाना होगा जरा ये भी तो बताइये..!!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!
Shayri Happy
ज़िन्दगी कभी मुश्किल तो कभी आसान होती हैं,
कभी उफ़ तो कभी वाह होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी स्माइल,
क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं..!!
खुशियों के बादल आपके जीवन में आते रहेंगे,
अगर आप दूसरो से ज्यादा खुद पर भरोशा करने लगेंगे..!!
आपकी मुस्कुराहट देखकर ही
तो हमें आता सबसे ज्यादा चैन हैं,
और जब आप हमारे करीब नहीं होती
तो हमारा ये दिल हो जाता बेचैन हैं..!!
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना हैं हमारी..!!
मुस्कुराना भी हमने आपसे ही सीखा हैं,
और सच्ची महोब्बत कर उसे निभाना भी..!!
गम चाहे जिंदगी में कितने भी क्यों ना हो,
अगर चेहरे पर मुस्कुराहट रहती हैं
तो इंसान गम के सागर से आसानी से बाहर आ जाता है..!!
पुरानी गलतियों को सोचकर
सिर्फ दिल उदास होता हैं,
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी
आउट ऑफ़ फैशन नही होता हैं..!!
टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं..!!
अगर आप खुश रहना सीख़ लेंगे तो,
जिंदगी में हर मुसीबत से आप हस्ते-हस्ते निपट लेंगे..!!
गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना..!!
चाहे मुस्कुराने की वजह मिले या ना मिले,
लेकिन जब मौका मिले तब मुस्कुरा लीजिये..!!
Happiness Shayari
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी..!!
जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं..!!
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..!!
आपकी मुस्कान हमें सबसे ज्यादा प्यारी हैं क्योंकि,
यही तो हमारे जीने की सबसे बड़ी वजह बनती जा रही है..!!
जिस चीज से हमें सबसे ज्यादा सुकून मिलता हैं,
वो हैं आपकी मुस्कुराहट..!!
मरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा..!!
चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,
तुम हमें ढूढों हम तुम्हे ढूढ़ते हैं..!!
भूल जाओ बीता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल..!!
Happiness Shayari In Hindi
खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी..!!
हँसते दिलो में ग़म भी हैं, मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं..!!
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की..!!
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी..!!
कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ..!!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..!!
Shayari On Happy Life
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो..!!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी..!!
दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी..!!
ये भी पढ़ें__________