Love Cute Shayari और क्यूट लव शायरी को एन्जॉय करने वाले मेरे सभी बंधुओं का मेरा प्रणाम। दोस्तों आप अपने गर्लफ्रेंड के रोमांटिक शायरी अगर ढूंढ रहे है जिससे की आपकी गर्लफ्रेंड आपसे इम्प्रेस हो जाये तो ये शायरी का संग्रह बिलकुल आपके लिए बना है।
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है एक से बढ़िया एक Cute Couple Shayari In Hindi जो अगर आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को भेजोगे तो आप पर फ़िदा हो जायेगी। दोस्तों इसी के साथ साथ इस पोस्ट में हम आपके लिए Shayari On Cute Smile In Hindi भी लेकर आये है
दोस्तों ये Cute Shayari की पोस्ट स्पेशल आपके लिए हिंदी टेक्स्ट और इमेज के रूप में लेकर आये है जिससे आप आसानी से कॉपी और इमेज को डाउनलोड कर सकते है और अपने व्हाट्सप्प , फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लगा सकते है।
तो फिर दोस्तों अब देर न करते हुए पोस्ट को शुरू करते है।
Love Cute Shayari
शौक लग गया है बस उसके नाम का,
अब नहीं ये जहां मेरे किसी काम का।
धड़कनों को थाम कर रखना।
क्यूंकि अगर हम पास आ गए
तो तुम खुद को भुला दोगे।
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ ,
प्यार तो फिर भी
बेशुमार करते है तुमसे।
समझ नहीं आता कि ये दिल ,
तुझे खोना नहीं चाहता
या किसी और का होना नहीं चाहता।
हर पल बस फिक्र-सी होती है,
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है।
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादान हो तुम ,
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम।
जो उसकी आँखों से बयां होते है ,
वो लफ्ज़ किताबों में कहा होते है।
तेरे खामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है ,
तू मेरी मैं तेरा हूँ बस
यही आवाज़ आती है।
Cute Shayari For Girls
बस मेरे हो तुम ,
अब चाहे इसे हक़ समझो या कब्ज़ा।
तुमसे शुरू तुमपे खत्म,
मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी।
अगर हो जाओगे मेरे ज़िंदगी भर ,
तो बातें लम्बी चलेंगी
और नहीं मिले
तो यादें लम्बी चलेंगी।
ज़िंदगी में कभी बिछड़ना भी पड़े तो ,
मेरी साँसे भी ले जाना
तुम्हारे बाद ये –
मेरी किसी काम की नहीं।
कितने और करीब तुम्हे मैं अपने लाउ ,
तुम्हे दिल में रखकर भी
मेरा दिल नहीं भरता।
love Cute Shayari
सिर्फ 2 वक़्त के लिए मेरे हो जाओ ,
एक अभी के लिए
दूसरा ज़िंदगी भर के लिये।
हुस्न वालो को कहा ज़रूरत है सँवरने की ,
वो तो सादगी में भी
क़यामत की अदा रखते है।
सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है ,
नसीब भी होना चाहिए
किसी का प्यार पाने के लिए।
मेरा सफर अच्छा है ,
मगर उससे भी अच्छा
मेरा हमसफ़र है।
Shayari On Cute Smile
मोहब्बत के लिए
तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं ,
ज़र्रे-ज़र्रे में तेरी
रूह का एहसास होता है।
कम्बख्त तकलीफ तो बहुत है ,
मगर किसी कम्बख्त को
दिखाई ही नहीं देती।
वो आके जिस रोज़ से
मेरे दिल में ठहरा है ,
हर रोज़ दिवाली है
हर रोज़ दश्हरा है।
Cute Boy Shayari
दुआ है कि सलामत रहे ,
एक तुम और दूसरा
तुम्हारा मुस्कुराना।
ना छोड़ना साथ मेरा
ज़िंदगी में कभी ,
शायद मैं ज़िंदा हूँ
तेरे साथ की वजह से।
ना कोई किसी से दूर होता है
ना किसी के करीब होता ,है
प्यार खुद चल कर आता है जब
कोई किसी के नसीब में होता है।
ऐसे तेरे रूठ जाने से
किस्सा कहा मिटेगा ,
पगली ये इश्क़ है
जान जाने तक ज़िंदा रहेगा।
मैं खुली किताब और
तुम गहरा इतिहास।
हर सोच में बस
ख्याल तेरा आता है ,
लब ज़रा-से हिलते है
कि नाम तेरा आता है।
जितनी सूरज में आग है ,
बस उतना तेरे लिए
मेरे दिल में प्यार है।
लाइफ चाहे कैसी भी हो
बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए..!
छोटी छोटी बातो पर वो नखरे दिखाती है
इस कदर वो इस्माइल से कहर डालती है..!
Cute Love Shayari In Hindi
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूटजाया करते है
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर
रूठ जाया करते है !!
तेरे इश्क़ में इस तरह मैं
नीलाम हो जाऊ
आख़री हो तेरी बोली और मैं
तेरे नाम हो जाऊ !!
करूँ कैसे कोई भी काम मैं जब
कमी मुझे यहाँ तेरे लिए महसूस हो रही हो
कैसे लिखूं तारीफ में तेरी वो शायरी
जहाँ अल्फ़ाज़ों की कमी तुझे
देखकर हो रही हो !!
सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले
मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे
और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!
झुक के तेरे आगे ये इकरार
करती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत
प्यार करती हूँ !!
नदियों को शान्ति सागर में आकर हुआ
मन को शांति मंदिर में आकर हुआ
ढूंढ रहा था जब खूबसूरती की चरम को
तो मेरी खोज का अंत तुम पर आकर हुआ !!
Cute Attitude Shayari
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात
भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के
रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!
जब से देखा है तुमको न जाने क्या हो गया है
मेरे लिए रात और दिन बराबर सा हो गया है
ये कैसा नशा है आँखों में तेरी जो
झाँका था आँखों से पर नशा दिल को हो गया है !!
फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में
झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!
मेरी रूह की आवाज़ हो तुम
कहा ना बहुत खास हो तुम !!
जितने तेरे फोटो पर लाइक्स आते है
उससे भी ज्यादा तो मेरे फोटो
पर कमेंट्स आते हैं !!
उसने कहा जगह जगह पर बटते मेरे
नाम के पर्चे हैं मैंने कहा तेरे नाम से
ज्यादा मेरी स्टाइल के चर्चे हैं !!
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें
तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद
वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!
कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!
Cute Friendship Shayari
उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान
भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो
स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है जुदाई के
बावजूद भी तुझपे अधिकार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही मुझसे
मिलने को तू भी बेक़रार है !!
सुनो जान एक तुम ही तो हो जिसको
मैंने पहली बार जान कहा है !!
मत परखो मुझे प्यारे से चेहरे को देखकर
मेरी क्योंकि जानलेवा है हर एक अदा
और क्यूट सी है स्माइल मेरी !!
इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो
पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि
काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!
कितना अच्छा लगता है न जब कोई सिर्फ
आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!
सोच समझकर उलझना मुझसे बम तो कुछ
जगह तबाह करती है पर हमारी तो हँसी भी
क़ाफ़िला ख़ाक कर दिया करती है !!
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले बात गुरूर
की नहीं ऐतबार की है !!
Cute Couple Shayari
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम और आखरी भी तुम !!
ये लड़के भी ऐटिटूड की बात लड़कियों से
क्यों किया करते हैं जबकि लड़के ऐटिटूड
बनाते हैं और हम लड़कियों का
ऐटिटूड तो जन्म से होता है !!
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं पलकें हैं
बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही वहाँ
तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!
कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा !!
चलो मानती हूँ नक़ल कर सकता है कोई भी
स्टाइल को मेरी पर कहाँ से लाओगे अंदर
के ऐटिटूड और बाहर के क्यूटनेस को मेरी !!
जादू है उसकी हर एक बात मे याद बहुत आती है
दिन और रात मे
कल जब देखा था मैने सपना रात मे तब भी
उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!
तुम हर वक्त याद आती हो
तुम्हारी मां को बताऊंगा मैं !!
हँसकर थोड़ा बोल लिया तो नादान मत
समझ मुझको तेरे जैसे लाइन में खड़े हैं
क्या पता नहीं तुझको
Cute Shayari For Bf
राह तकते है हम उनके इंतज़ार में साँसे
भरते हैं उनके एक दीदार में
रात न कटती है न होता है सवेरा जबसे
दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा
सुबह की पहली किरण के साथ
तेरा आना भी कमाल है !!
खुद को बेगुनाह साबित करने वालों में से
मैं नहीं हूँ क्योंकि मैं अपने मर्ज़ी की मालकिन हूँ
किसी की गुलाम नहीं हूँ !!
कब उनकी आँखो से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!
न दिन न रात न नींद ना खवाब
जानू अब तो बस आप ही आप !!
कुछ तो है मुझमे वरना मौसम मुझसे इतना
जलता क्यों है आखिर मुझे ही देखकर
धूप भी बारिश बनकर पिघलता क्यों है !
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे के
हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये !
राज तो हमारा हर जगह पर है
पसंद करने वालों के दिल में
और ना पसंद करने वालों के दिमाग में !!
पीठ पीछे बोलने वालों के मुँह में नहीं लगती
क्योंकि डरपोकों को मैं और नहीं डराया करती !!
love Cute Shayari
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है रात मे
रजाई का मजा अलग सा है
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है !!
फर्क इतना है कि वो बदल गए
और हम चाह कर भी नहीं बदल सकते थे
तुम थे तुम हो और तुम ही रहोगे
कुछ इस तरह की मोहब्बत है तुमसे !!
मैं थोड़ी प्यारी और थोडा हँसकर बोलने
वाली हूँ पर पगले ये मत समझ लेना
इससे की मैं तेरी वाली !!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!
कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते
मैं मेरा खुद की आँसू नहीं रोक पा रहा
और दिल ये सोचता हैं की,
शायद तु भी कही रो रही होगी ना
Love Shayari Cute
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद
में तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है
बड़ा मासुम हैं, मेरा दिल
आज भी कहता हैं~
“तुम ज़रूर आओगी”
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
कुछ इस तरह खूबसूरत
रिश्ते टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है
तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
मेरे आँसू भी इतनी ईमानदार हैं की
सिर्फ उसकी ही यादों में ही बहती हैं
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ
मैं थाम ले मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल
सा मुझे और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं
Shayari On Cute Smile In Hindi
दुःख हे की~”आपने हमे भुला दिया”
पर गर्व हैं की~”हम आपको नहीं भुले”
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल करआता है,
जब कोई किसीका नसीब होता है !
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के
हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर
फर्क ईतना हैं, की वो बदल गए
और हम चाहकर भी, ना बदल पाये
जहाँ Care मिलती है
नावहाँ Love हो ही जाता है….
फिज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है
हम यादें तुम्हारी इसलिये मेरी
जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
हमारी कहानी कुछ ऐसी हो जाएगी
सुनते ही खुदा की आखो में आँसू आ जाएगी
सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद
करने की लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों
को याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं
love Cute Shayari
जो नशा उसकी आँखो में हैं
वो किसी और की बाहों में कहां
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस अपना समझो !!
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना
क्योंकि अँधेरे में तो
परछाईं भी साथ छोड़ जाती है
तु एक मौका तो दे
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे
मुझे आशा है की आपको love Cute Shayari पोस्ट पसंद आयी होगी इसके अलावा आप पढ़ सकते हैं Dosti Attitude Status In Hindi हम आपके लिए इसी तरह को बढ़िया बढ़िया कंटेंट लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। निचे कुछ पोस्ट का लिंक दिया गया है जो आपको बेहद पसंद आएँगी। तो अपने कीमती समय में से थोड़ा टाइम निकल कर उन्हें जरूर पड़ें।
ये भी पढ़े :-