2 Line Positive Status In Hindi 200+ सकारात्मक विचार स्टेटस

सकारात्मकता हर इंसान के अंदर होने चाहिए जो व्यक्ति सकारात्मकता के साथ अपने जीवन जीता है वो हमेशा खुश रहता है और उसके आस पास भी नकारात्मकता नहीं भटकती है। रोज सुबह सुबह आप एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ उठे इसलिए हम आपके लिए लेकर एक से बढ़िया एक 2 Line Positive Status In hindi , जो आपको रोज एक नयी ऊर्जा का एहसास दिलाएंगे।

दोस्तों पॉजिटिव स्टेटस अगर आप रोज अपने दिमाग में सुबह सुबह उतरोगे या पढोगे तो आपका हर दिन एक नए उल्लास के साथ व्यतीत होगा। और आप नकारात्मकता दे दूर रहेंगे।

इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आये है एक से बढ़िया एक Positive Attitude Status In Hindi 2 Line, Motivational Quotes Hindi 2 Line, Positive Two Line Life Quotes In Hindi जो आपमें रोज एक नयी ऊर्जा भर देंगे।

ये पोस्ट हमें सिर्फ और सिर्फ आपके लिए बनायीं है तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो निचे कमेंट बॉक्स में हमने बताएं और आप इस हिंदी में कॉपी या इसमें दी गयी इमेज फोटो को HD में डाउनलोड करके अपने व्हाट्सप्प या फेसबुक पर लगा सकते है तो चलिए अब पोस्ट को शुरू करते है।

2 Line Positive Status In Hindi

जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।
जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है ।

2 Line Positive Status In Hindi

ऐड़ियां उठाने से कद बढ़ा नहीं करते,
सर झुकाने से दिल भरा नहीं करते

फायदा कमाने के लिए
न्योते की ज़रुरत नहीं होती।

किताबों में ज्ञान का इतना खजाना छुपा हुआ है कि
कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता.

शिक्षा सबसे शशक्त हथियार
है जिससे दुनिया को बदला
जा सकता है.

“जिंदगी जियो ज़िंदादिली से।
हारना मत कभी बुज़दिली से।”

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
प्रकाश लाया जा सकता है|

Positive Attitude Status In Hindi 2 Line

सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते

बड़े सपने देखने वाले
अपने सपनों की उड़ान
किसी से पूछकर नही भरते.

जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज
जिसे सुकून कहते है.

जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोंच आती.

हमेशा याद रखना
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..

जिनके पास इरादे होते हैं
उनके पास बहाने नही होते

Positive Attitude Status In Hindi 2 Line

रब देकर भी
आजमाता है
और लेकर भी

पछतावे से अच्छा है
कोशिश करके फेल हो जाना

बुरा वक्त रुलाता है
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है..

जो किसी के
Fan है
उनका कमी कोई
Fan नहीं बनता.

Positive Status In Hindi 2 Line

ऐसी कोई मंजिल नही
जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो

सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं!!

वक्त
जब भी शिकार
करता है,
हर दिशा से वार
करता है!

रोज़ रोज़ गिर कर भी
मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो…
मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

देख रहा हूँ
सह रहा हू
खामोश हूँ….क्यूंकि
वक़्त आया नहीं अभी

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई
हारो मत..
हार को हराओ..

Waqt को अपना
वक्त बनाने में
वक्त लगती है।

प्रत्येक अच्छा कार्य
पहले असम्भव
नजर आता है

Positive Status In Hindi 2 Line

Positive Status In Hindi 2 Lines

वही हकदार है किनारों के जो बदल
दें बहाव धारों के।

परेशानियां हमें भी तो है साहब,
पर मुस्कुराने में क्या जाता है!

सफलता तब मिलती है
जब आप के सपने आप के
बहानो से बड़े हो जाते हैं।

तुम परवाह करना
छोड़ दो..लोग hurt करना
_छोड़ देंगे

कभी भी मुश्किलों
के आगे हार नहीं मानो।

यदि मनुष्य कुछ सीखाना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ
सीखा देती है।

रख हौसला वो
मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास
चल के समुन्दर
भी आएगा।

खुद को खोजिये,
वरना जिन्दगी भर आपको दूसरों की
राय पर निर्भर रहना पड़ेगा।

शक ना कर मेरी हिम्मत पर
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर..

बेकसूर कौन होता हैं इस ज़माने में,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते..!!

2 Line Thought In Hindi

अगर आप किसी चीज़ के सपने
देख सकते है, तो आप उसे
हासिल भी कर सकते है।

ना संघर्ष ब तकलीफ तो क्या मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”

Positive Status In Hindi 2 Lines

दुनिया की हर परेशानी
आपकी हिम्मत के आगे
धुटने टेक देती है।

अपने समस्याओं की
पहचान खुद करें,
दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे।

अपनी जिन्दगी में वही इंसान कामयाब है ! जिसे
टूटे को बनाना और क्लें को मनाना आता है

ख्वाहिशों के बोझ में न क्या कर रही है
इतना तो जीना भी नहीं मुझे जितना तू मार

मिल ही जाएगी
मंजिल भटकते
भटकते गुमराह तो वो हैं जो घर
से निकले ही नहीं

अपनी गलती माने बिना
आप बेहतर नहीं बन सकते।

चाइये अगर हिम्मत तो खुदा से दुआ
चाइये अगर विश्वास खुद पर तो कुछ
दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे…
लेकिन
बो उतना ही अपने काम में सफल रहता है।

मंज़िल की पुकार का इंतज़ार मत करो,
बस रास्तों की तलाश में चलते रहो

Motivational Quotes Hindi 2 Line

लहरों से डरकर नौका पार
नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार
नहीं होती हैं।

2 Line Thought In Hindi

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है..

जीत बस वहीं सकता है, जिसकी।
कोशिशें तो हार गई हो पर वो 70 कोशिश
करने से नहीं हारा हो।

रोज़ रोज़ गिर कर भी
मुकम्मल खड़ा ई.
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे
कितना बड़ाई।

हर रोज अपने आपको बीते हुए कल से
बेहतर बनाओ, एक दिन आप काफी
बेहतर बन जाओगे

बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
हारने से पहले हिम्मत से लड़ना
लेकिन लड़े बिना हार न मानना

काल गिर गए थे तो आज
खड़े उठो और आगे बढ़ो

रास्ते कहां खत्म होते हैं
जिंदगी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहां है
जहां ख्वाहिशें थम जाएं।

वक्त तू कितना भी परेशान कर ल
हमें लेकिन याद रख किसी मोड़ पर
तुझे भी बदल देंगे हम।

अगर जिंदगी में
कुछ पाना है तो
तरीके बदलो
इरादे नहीं

Motivational Quotes Hindi 2 Line

Positive Two Line Life Quotes In Hindi

जित और हार
आपकी सोच पर निर्भर करती है
मान लो तो हार होगी
और ठान लो तो जित होगी..

अपनी जिन्दगी से मैं बहुत खुश हूँ!
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है।

कोशिश जारी रख
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बाये रख
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता

जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी !!
मंजिल दूर हो तुम फिर भी

रुकना नहीं
हालातो से डर के तुम कभी
झुकना नहीं.

जीतने के लिए जरूरी है
आपका ज़िद्दी होना

Positive Two Line Life Quotes In Hindi

खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!

किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है

प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को
त्याग कर होती है

Two Line Motivational Quotes In Hindi

जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी

कठिन सड़कें हमेशा
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं

असफलता यह सिद्ध करती है
पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था

तलाश करो उन रास्तों की,
जहां से कोई गुजरा ना हो

रफ्तार धीमी ही सही मगर
उड़ान जरूर लंबी रखो

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है

सफलता सही निर्णय के बाद आती है
और सही निर्णय असफलता के बाद

जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!

हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है

अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे

2 Line Motivational Quotes In Hindi

घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है
मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता

समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों

गलती उसे कहते हैं
जिससे आपने कुछ नहीं सीखा

2 Line Motivation

अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है,
दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है

हम कई बार असफ़ल हो सकते है
लेकिन हार नहीं सकते

आपकी क्षमता सिर्फ आपकी एक कल्पना है

सही समय पर, सही तरीके से,
सही चीज़ करना ही सफलता है

मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना

2 Line Motivational Status In Hindi

अच्छे वक्त का इंतजार करो,
संघर्ष और धैर्य के साथ

हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है

गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि
आप प्रयास कर रहे हैं

अपने सपनों की उड़ान
किसी और के कहने पर मत भरो

मेहनत, हिम्मत और लगन
हर सपने को साकार करती है

केवल प्रयास ही नहीं बल्कि
जिद्द भी होना चाहिए सफलता पाने की।

आप जितना कठिन काम करेंगे
ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा

हमेशा चलते रहो भले ही आप
नर्क से ही क्यों ना गुज़र रहे हो

बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि बोले गए बात
केवल माफ किए जा सकते हैं भुलाए नहीं जा सकते

कुछ लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!

इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है

Motivational 2 Line

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!!

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए

ज्ञान से ज्यादा जरूरी है,
आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा

2 Line Motivational Status In Hindi

डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!

जो हमारी कमिया बतलाता है समझ लो वही लोग ही
हमलोग को काबिल बनाता है !!

ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसमे कमी नहीं है
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है !!

जीवन दिन काटने के लिए नहीं,
परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है

अगर आप कल गिर गए थे
तो आज उठिये और आगे बढिये

जित का असली मजा तब आता है
जब आप कई बार हार चुके हो

अपनी समस्याओं को भगवान से कहें
न कि सोशल मीडिया पर !!

हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों,
सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों

Motivation 2 Line Hindi

क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह
अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!

बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!

सफलता की वह ऊंचाई किसी अभिशाप से कम नहीं
जो इंसानियत और दयाभाव खोकर प्राप्त की गई हो

ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है,
अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे

Motivational Status In Hindi 2 Line

Motivational 2 Line

अपनी ज़िन्दगी को सिर्फ आप स्वयं बदल सकते हो,
ये कार्य आपके लिए कोई और नहीं कर सकता

अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है
तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ
और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

Life Quotes In Hindi 2 Line

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता

जो हारता है, वही जीत की
असली कीमत जानता है

हाथ की लकीरों की ताक़त का
अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है
की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती

इंसान को कभी भी घमंड
और अभिमान नहीं करना चाहिए,
भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को
मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया

मुझे आशा है की आपको 2 Line Positive Status In Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी इसके अलावा आप Shayari On Life पढ़ सकते हैं हम आपके लिए इसी तरह को बढ़िया बढ़िया कंटेंट लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। निचे कुछ पोस्ट का लिंक दिया गया है जो आपको बेहद पसंद आएँगी। तो अपने कीमती समय में से थोड़ा टाइम निकल कर उन्हें जरूर पड़ें। धन्यवाद