नमस्कार दोस्तों , आपके मित्र या रिस्तेदार या परिवार में किसी जन्मदिन आने वाला है और आप जन्मदिन की बधाई सन्देश ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। दोस्तों यहाँ आपको जन्मदिन की बधाई सन्देश, मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश और आदरणीय को जन्मदिन की बधाई हिंदी में मिलेगी हो आप कॉपी करके या फोटो को व्हाट्सप या फेसबुक पर शेयर करके जन्मदिन की बधाई दे सकते है।
दोस्तों जन्मदिन पर बधाई सन्देश पाना किसी पसंद नहीं होता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं हर कोई पाना चाहता है। और ऐसी में जब किसी खास का बर्थडे आता है तो हमरा फ़र्ज़ बनता है की हम उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दें। ऐसा करने से दोस्ती मजबूत होती है। रिश्तों में मधुर सम्बन्ध बनते है और एक दुसरे के लिए इज़्ज़त और बढ़ जाती है।
दोस्तों हम यही कोशिश करते है की आपको एक से बढ़िया के जन्मदिन की शायरी मिले जिससे आप जिसे भी भेजे वो आपके भेजी हुए शायरी पढ़ कर खुश हो जाये। इसी तरह ये पोस्ट आपको पसंद आये या आपके काम आये तो कमेंट करके जरूत बताये। तो चलिए शुरू करते है।
जन्मदिन की बधाई सन्देश हिंदी में
आपको अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें , भगवान आपको सुख समृद्धि, धन दौलत और अच्छा स्वस्थ्य दे , यही कामना हम आपके जन्मदिन पर करते है।
मेरे बचपन के दोस्त , बालसखा , लंगोटिया यार को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें। जीवन में ऐसे ही तरक्की की राह पर बढ़ते चलो, भगवान से यही दुआ है।
आपको जन्मदिन की दिल से हार्दिक शुभकामनायें। जीवन का लम्हा आपका खुशियों से भरा हो और आपके जीवन में कभी भी संकट ना आये। ऐसी कामना हम आपके जन्मदिन पर भगवान से करते है।
आपके जन्मदिन पर हमारी सिर्फ यही कामना है की आप दीर्घ आयु और निरोगी काया प्राप्त करें। सफलता की सीढ़ियों पर लगातार चढ़ते जाएँ। आपको जन्मदिन की दिल से शुभकामनायें ।
दिन ब दिन आपके चेहरे की बढ़ती जाये, खुशिया आपके घर पर आये , सफलता आपके कदमो को चूमें, इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें।
तो आज वो दिन आ ही गया की अपने स्टेटस पर, आपकी सबसे अच्छी फोटो लगाकर, ये लिखने का की आप मेरे लिए कितने खास हो और ये बात हर किसी को बताने का। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें।
मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश
हर बार आपका ये खास दिन आये ,
और हर बार मेरा दिल ये गाये ,
आपको जन्मदिन पर मिले खुशिया हज़ार
और खुशिया में पल हो एक हज़ार।
जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें मेरे मित्र
हर एक पल ख़ुशी आपके होठों पर रहे,
हर दुःख आपसे कोशों दूर रहे,
जिसके साथ खिल उठे आपकी ज़िंदगी के पल
वह इंसान ज़िंदगी भर आपके साथ रहे।
जन्मदिन की शुभकामनायें।
हर किसी को बताने आए है हम,
दुआ के साथ उपहार भी लाए है हम,
कबूल करो इस दोस्त का ये प्यारा नजराना
जन्मदिन की बधाई आपको देने आये हम।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई मेरे मित्र
ये दिन, ये महिना और ये तारीख जब भी आई
मैंने अपने यार के लिए पार्टी की महफ़िल सजाई
ये खास दिन कर दिया अपने जिगरी दोस्त के नाम
जिस दिन आपने अपनी दोस्ती से ये दुनिया जगमगाई
जन्मदिन की हार्दिक बधाई मेरे मित्र
आदरणीय को जन्मदिन की बधाई
इतनी सी मेरी ये दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ अपने आप क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर ख़ुशियाँ लाखों,
और जो तुम चाहो ऊपर वाले से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई मेरे मित्र
सोचा आपके जन्मदिन पर आपको क्या दूँ
सोना भेजूं या चांदी भेजूं, कोई कीमती पत्थर हो तो बताना
पर जो खुद कोहीनूर हो उसे क्या हीरा भेजूं
जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें।
हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
आसमान की बुलंदियों पर नाम आपको हो,
चाँद की धरती पर मुकाम आपका हो,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ आपका हो।
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई मेरे मित्र
जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश
दिल से मेरी दुआ है की खुश रहो तुम,
मिले ना कोई गम जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशी से भरा रहे दामन तुम्हारा..
जन्मदिन की शुभकामनायें।
खुशियों का संसार लेकर आऊँगा,
पतझड़ में भी बहार लेकर आऊँगा,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से मुझे,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आऊँगा।
भाई जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन
जन्मदिन की बधाई संदेश
कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।
दुआ है की कामयाबी के हर पहर पर आप का नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना मेरे दोस्त
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाये।
हो दिल की पूरी हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का सारा जहाँ आपको,
जब आप माँगे अंबर का एक तारा,
तो ऊपर वाला दे दे सारा जहाँ आपको।
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशिया आपको
और वो खुशिया होंगी प्यारी प्यारी।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज की किरणे तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी
तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट।
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
हेप्पी बर्थडे टू यू
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन की शुभकामनायें
जन्मदिन की शायरी
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
गुल को गुलशन मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक।
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए,
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए,
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे।
हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे।
जन्मदिन की बधाई सन्देश की ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करते जरूर बताये। हम आपके लिए ऐसी ही पोस्ट लाते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। निचे दी गई कुछ पोस्ट आपके लिए ही है अगर पसंद आये तो आप जरूर पढ़ें। आप ये पोस्ट अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।
ये भी पढ़ें__________