Best 200+ Bhai Ke Liye Shayari In Hindi भाई पर शायरी

Bhai Ke Liye Shayari भाई के लिए शायरी की इस पोस्ट पर आने वाले सभी दोस्तों के भाई सलामत रहे और हमेशा खुश रहें। दोस्तों भाई चीज़ ही ऐसी जो अगर किसी के पास न हो तो उसे एहसास होता है की भाई ना होने पर कैसा लगता है। और अगर आपका भाई तो आप समझ सकते है की भाई के बिना आपकी ज़िंदगी कैसी होती। ऐसे ही भाई के लिए हम लेकर आये भाई शायरी हिंदी में, Shayari For Bhai, Shayari on Bhai जो आप अपने भाई को भेजकर उसे बता सकते है की आप उसे कितना प्यार करते है।

दोस्तों भाई के लिए शायरी इस पोस्ट में आपके प्यारे Bhai Par Shayari के अलावा ये शायरी इमेजेज के साथ मिलेंगी जो आप अपने बड़े या छोटे भाई को फेसबुक या व्हाट्सप्प पर भेज सकते है। या व्हाट्सप्प पर भाई के स्टेटस लगा सकते है।

तो दोस्तों अगर आपको ये Bhai Shayari In Hindi वाली पोस्ट पसंद आये तो इस फेसबुक पर शेयर करें और कमेंट में हमें बताये कौन सी शायरी आपकी पसंद आयी। तो चलिए पोस्ट शुरू करते है।

Bhai Ke Liye Shayari

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

Bhai Ke Liye Shayari

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को कृष्ण कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म मे मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।

खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे,
वह फूलों की बरसात हो

माँ देती है प्यार और
पापा अनुशासन सिखाते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।

मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था
तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

Bhai Ke Liye Shayari

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

Shayari For Bhai

खुशनसीब है वो बहन जिसके
हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात
ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

प्राणों का पिंजरा किसी दिन टूट ही जाएगा
कई मुसाफिर इस राह बीच ही छुट जाएगा
हम तो मिले है कुछ बात कर ले
क्या पता कब किस्मत हमसे रूठ जायेगी

हमारे भी attitude की चर्चा
जब हर किन्ही की जुबान पे होगी
जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हे
कल वों भी हमारे गुलाम होंगे

पिता के बाद जिसने घर की
सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो
कोई और नहीं वो मेरा भाई है।

Bhai Ke Liye Shayari

दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है

संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।

मान लिया तुम रानी से कम
नही, परन्तु
उस मिजाज में दम नही
जब तक तेरें बादशाह
हम नही

Shayari On Bhai

पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

Bhai Ke Liye Shayari

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं

सबसे अलग है भाई मेरा
सभीसे प्यारा है भाई मेरा
कोन कहता है कि पैसा ही सब कुछ है जहा मे
मेरे लिए हर कीमत से अनमोल है भाई मेरा

मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है,
खुश रहूँ सदा मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।

प्रेम मे कुछ ऐसा कर जाएगे।
रिश्तों की सारी हदे पार कर जाएगे।
वादा है आपसे भाई
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएगे।।

लाड प्यार का जिस से
एक अलग ही नाता होता है,
वो भाई बस भाई नही होता
एक ईश्वर का भेज दूत होता है।

Bhai Shayari In Hindi

कोई परेशानी हमें न रहती
बटुए मे हर दम रहता कैश,
भाई के रहते डर है किसका
अपनी तो हर पल रहती ऐश।

Bhai Ke Liye Shayari

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।

खुशनसीब है वो बहन जिसके
भाग मे भाई का प्यार व साथ होता हैं
चाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

भाई का आशीर्वाद किसी दुआ से कम नही होता
वह भले ही पास ना हो गम नही होता
अक्सर दूरियों से रिश्ते नाते धुंधले पड़ जाते है
मगर भाई भाई का प्रेम कभी कम ना होता।

Bhai Ke Liye Shayari

साथ रहता है जो हर वक़्त
दूर एक पल को भी न होता है,
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
बल्कि एक भाई होता है।

जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।

Bhai Ke Liye Shayari

छाया बनके रहता है वो हर क्षण
एक क्षण को भी दूर ना रहता
वो दोस्त सिर्फ दोस्त नही
बल्कि एक सच्चा भाई ही होता है।

मम्मी से मिला है प्यार,
पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज
निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।

Bhai Par Shayari

शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का
जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,
भगवान सरीखे माता-पिता हैं
और फ़रिश्ते जैसा भाई है।

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

Bhai Ke Liye Shayari

मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है
उसके पास सारा संसार है।

दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं।

ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पे हमेशा मुस्कुराहट हो।

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर।

Bhai Ke Liye Shayari

आपका भाई कभी नहीं बोलता,
कि वो आपसे बहुत प्यार करता है,
लेकिन इस दुनिया में वे आपसे
सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

Bhai Ke Liye Shayari

इस बात से भले ही
पूरी दुनिया जले
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी
भाई तुझे मिले

दूर चाहे हो कितना
उतना ही वो पास लगता हे
मेरा भाई ही हे जो मेरा
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता हे

Bhai Ke Liye Shayari

लड़ जाये वो पूरी दुनिया से
वो हे मेरा पूरा संसार
आंच न आने दे मुझपर कभी
ये हे मेरे बड़े भाई का प्यार

हँस्ते रहे आप करोडो के बिच,
खिलते रहे आप लाखो के बिच,
रोशन रहे आप हजारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच,

खूबसूरत सा रिश्ता तेरा मेरा हे
जिस पर बस खुशियों का पहरा हे
कभी नज़र न गले इस रिश्ते को
क्योकि दुनिया का सबसे प्यारा मेरा भाई हे

Bhai Ke Liye Shayari

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.

मेरे भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं,
रहता है मुझसे दूर, लेकिन मुझे कोई गम नहीं,
रिश्ते दूरी से नहीं, दिल से निभाए जाते है…
मेरे भाई का प्यार कभी किसी से कम नहीं।

Bhai Ke Liye Shayari

मेरे सर पर रहता है हमेशा मेरे भाई का हाथ,
फिर चाहे हो जो भी हालात…
हम कभी ना छोड़ेंगे एक दूसरे का साथ।

भाई की याद मुझे जब आती है,
बातों ही बातों में आँखे भर आती है,
काश वो जल्दी से लौट कर आये,
फिर हम साथ में खुशियाँ मनाएं।

Bhai Ke Liye Shayari

मेरा और मेरे भाई का रिश्ता है बहुत खास,
क्योंकि वो मेरे दिल के है बहुत पास,
अगर किसी ने देखा मुझे नजरे उठा के,
अगले ही पल हो जायेगा उसका नाश।

ऐसी होती है भाई-बहन की यारी,
होती है दुनिया में सबसे न्यारी,
मेरा भाई रखता है मेरा ख्याल,
क्योंकि करता है वो मुझसे बेहिसाब प्यार।

तो दोस्तों भाई चाहे छोटा हो या बड़ा , भाई हमेशा भाई ही रहता है। आपके सुख दुःख में काम आने वाला और आपके साथ हर मुसीबत में खड़े होने वाला भाई हर किसी को नहीं मिटा है। ऐसा भाई तो कुछ खास लोगों को किस्मत से मिलता है। अपनी चीज़ो को हमेशा छोटे भाई के शेयर करने वाला भाई, आपकी अपने से जायदा फ़िक्र करने वाला भाई, ऐसा भाई मिल जाये तो ज़िंदगी ज़न्नत से काम नहीं होती है।

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको Bhai Ke Liye Shayari भाई पर शायरी Shayari For Bhai पसंद आए होगी। और जिसके लिए आपने ये शायरी को चुना है उसे आपने भेज भी दी होगी। निचे बटन पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है। निचे कुछ खास आपके लिए पोस्ट दी गयी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। धन्यवाद

ये भी पढ़ें__________