Birthday Wishes For Bhanji In Hindi भांजी के जन्मदिन के लिए शुभकामनायें अगर आप ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ आपको एक से बढ़िया एक और प्यारी प्यारी भांजी के जन्मदिन पर भेजने के लिए शुभकामनायें मिलेंगी।
मामा के साथ भांजा हो या भांजी , एक अलग सा ही रिस्ता होता है, बच्चे को मामा बहुत पसंद होते है और अकसर मामा के घर जाने की जिद पर रहते है। और फिर मामा का भी एक फर्ज बनता है की वो अपने भांजी को उसके जन्मदिन पर बढ़िया बढ़िया गिफ्ट्स और शुभकामनायें दें।
आपकी इसी कमी को दूर करने के करने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है Birthday Wishes In Hindi For Bhanji जो आप उसे उसके जन्मदिन पर भेज सकते है।
इस पोस्ट को हम आपके लिए टेक्स्ट और इमेज फोटो के रूप में लेकर आये है जिसे आप आसानी से कॉपी और इमेज को डाउनलोड कर सकते है। तो फिर देर किसी बात की है।.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट 1st Birthday Wishes For Bhanji In Hindi पसंद आएगी और आप बढ़िया प्यारी की शुभकामनायें मिल जाएँगी। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है
Birthday Wishes For Bhanji In Hindi
दुनिया की सबसे खूबसूरत और मामा की प्यारी लाड़ली
गुड़िया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं
“तुम्हारे इस जन्मदिन पर मेरी यही कामना है कि हे ईश्वर
मेरी भांजी को लंबी आयु, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें “
“नन्ही सी राजकुमारी
तुम्हारे मामा के दिलों पर आपका राज रहेगा “
नटखट गुड़िया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मामी की गुड़िया रानी हो तुम
मामा की खुशियों की पुड़िया हो तुम
हंसी की खिल खिलाती फुलवारी हो तुम
हमारे जिंदगी की खुशहाली हो तुम !
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजी
माता पिता की प्यारी हो तुम
नाना नानी की दुलारी हो तुम
इस जग में सबसे न्यारी हो तुम
मामा मामी की सयानी हो तुम !
भांजी को जन्मदिन की बधाई
Birthday Wish For Bhanji In Hindi
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी !
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हें,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
मेरी प्यारी भांजी लाख लाख प्यार तुम्हें !
भांजी को जन्मदिन की बधाई
शुभ दिन ये आये तुम्हारे जीवन में हज़ार बार,
और हम तुम को जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
तुम मेरी सबसे अच्छी और प्यारी भांजी हो,
तुम्हारी हर इच्छा और सभी सपने पुरे हो
आपके मामा जी की ओर से जन्मदिन मुबारक हो !
“कभी करती है मस्ती..
तो कभी रहती है बिजी..
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो ,मेरी प्यारी भांजी”
हैप्पी बर्थडे भांजी
“हंसी की बहार हो तुम..
खुशी की लहर हो तुम..
क्या कहे तुम्हारे बारे में..
मुस्कान की दुकान हो तुम “
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की अनेकों शुभकामनायें
1st Birthday Wishes For Bhanji In Hindi
“हर वक्त करती है मस्ती
कभी दिलाती है कि खीज
इस जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं
हैप्पी बर्थडे भांजी
“छोटा भीम और डोरेमोन की सबसे बड़ी फैन
मामा की लाडली बिटिया को जन्मदिन मुबारक हो “
“चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी
खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी तुम्हारी
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं
तू है मेरी भांजी बहुत दुलारी “
जन्मदिन मुबारक हो
“हम सब कुछ भूल जाते हैं उस वक्त
जब तुम्हारे नन्हें-नन्हें कदम मेरी ओर दौड़े चले आते हैं “
मेरी प्यारी भांजी हैप्पी बर्थडे
“नजर न लगे तुझे किसी की मेरी प्यारी परी
खुश रहे तू सदा हर पल, हर घड़ी
ईश्वर खुद करे हिफाजत तेरी “
मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन की शुभकामनायें
सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने भी गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारी भांजी का जन्मदिन आया !
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजी
Birthday Wishes In Hindi For Bhanji
खुदा बुरी नज़र से बचाए तुमको,
चाँद सितारों से सजाए तुमको,
गम क्या होता है ये तुम भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए तुमको…
सबके लबों पर रहता है तुम्हारा ही नाम,
चेहरे पर मुस्कान होती है तुम्हारी पहचान,
खुशी मिलती है इतनी कि तुम हो जन्नत में,
मांगता हूँ भगवान से वही दिन हर रोज मन्नत में !
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे !
हैप्पी बर्थडे भांजी
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Birthday Wishes For Little Bhanji In Hindi
“ऐसी क्या दुआ दूं मेरी भांजी को जो उसके लबों पर खुशी के फूल खिला दे
बस यह दुआ है मेरी, सितारों से रोशनी खुदा मेरी भांजी की तकदीर बना दे “
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
“आज मेरी भांजी के जन्मदिन की बधाई है
उसके लिए खुशियां बेशुमार आई है
कभी ना ओझल हो चेहरे से मुस्कुराहट
बस यही दुआ हमारी दिल से आई है “
जन्मदिन की शुभकामनाएं
“फूलों ने अमृत का जाम भेजा है’
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह जन्मदिन तहे दिल से
मामा ने यह पैगाम भेजा है “
हैप्पी बर्थडे भांजी
ये भी पढ़ें__________