भाई के जन्मदिन के लिए शायरी या बर्थडे विश ढूंढ रहे है तो यहाँ आपको Birthday Wishes For Brother In Hindi , बर्थडे शायरी फॉर बरोथेर इन हिंदी , भाई के लिए जन्मदिन शायरी, बड़े भाई के लिए जन्मदिन शायरी, या Heart Touching Birthday Wishes For Brother In hindi , सब कुछ मिलेगा। यहाँ से आप सिंपल कॉपी करके भाई के मोबाइल पर मैसेज या व्हाट्सप के जरिये भेज सकते है।
भाई का जन्मदिन के जन्मदिन पर हमें उसे स्पेशल फील कराएं। उसके दुःख दर्द का कारन पूछे और उसकी हर संभव मदद करें , अगर भाई बड़ा है तो उसे वादा करें आप उसका आदर सम्मान करेंगे। इस जन्मदिन के मौके पर आप अच्छी सी विश भेजकर उसे जन्मदिन की शुभकामनायें दें।
फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा।
!! हैप्पी बर्थडे भैया !!
Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi
जहां के सारे मोती आपको नसीब हो, आपको चाहने वाले हरदम आपके करीब हो,कुछ यूँ भर दे खुदा खुशियों से आपका दामन, कि पूरी दुनिया में आप सबसे खुशनसीब हो ..!! ऐसी ही प्यारी प्यारी बर्थडे विश और शुभकामनायें निचे दी गयी है।
भाई के जन्मदिन के लिए शुभकामनायें हिंदी में
प्रिय भाई, आपके जन्मदिन पर, मैं आपको उज्जवल भविष्य और सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ देता हूँ। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भाई!
आप जैसा भाई पाकर मुझे बहुत गर्व है। जब भी मुझे आपकी जरूरत पड़ी, आप मेरे फैसलों का समर्थन करने के लिए हमेशा मेरे साथ थे। दुनिया के सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन की बधाई!
जब किसी के पास आप जैसा देखभाल करने वाला और सुरक्षात्मक भाई हो तो दोस्तों की जरूरत किसे है। आप न केवल मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं, बल्कि मेरे लिए एक आदर्श भी हैं। जन्मदिन मुबारक हो भाई!
आपके जन्मदिन पर, मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि आप दुनिया के सबसे अद्भुत भाई हैं। ईश्वर आपको वो सारी खुशियां और खुशियां दें, जिसके आप हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारे भाई!
Happy Birthday Bhai Status In Hindi
आपका यह जन्मदिन आपके जीवन में सभी सफलता, सौभाग्य, प्यार और खुशियाँ लाए। आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई मेरे प्यारे भाई!
पूरी दुनिया में आपके भाई के समान देखभाल करने वाला, प्यार करने वाला, बुद्धिमान और स्मार्ट कोई नहीं है। भगवान आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां बरसाए। जन्मदिन मुबारक हो भाई!
मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं भाई। आप सभी बाधाओं को दूर करें, हर लक्ष्य को तोड़ें, और एक ही समय में सफलता और विनम्रता के प्रतीक बनें। मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
भाई आप ही मेरे साथ खड़े हैं चाहे मैं गलत था या सही। आपकी उपस्थिति मुझे शक्ति और साहस प्रदान करती है। मेरे भाई को जन्मदिन मुबारक!
चाहे मुझे सलाह चाहिए या पार्टियों के लिए अतिरिक्त पैसे, आप हमेशा मेरी जरूरतों का ख्याल रखते हैं जैसे एक पिता करता है। आप सबसे प्रेरक व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है। भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Heart Touching Birthday Wishes For Brother In Hindi
प्रिय भाई, हर गुजरते साल के साथ, आपके और मेरे बीच का बंधन भी बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है। मैं आप जैसा भाई पाकर बहुत खुशनसीब और खुश हूं। जन्मदिन मुबारक हो भाई!
मैं आपके जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज सकूं जिसमें आपके लिए मेरा प्यार और देखभाल शामिल है। भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
ईश्वर आपको आपके जन्मदिन पर अनंत ज्ञान, शांति और खुशियां प्रदान करें। आइए अपने खास दिन को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करें। मेरे भाई को जन्मदिन मुबारक!
जब भी मैं जीवन में निराश महसूस करता हूं, तो आप हमेशा मुझे खुश करने के लिए थे भाई। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं तुम्हारे लिए कितना खुश हूं। सब कुछ के लिए धन्यवाद भाई, और जन्मदिन मुबारक हो!
Funny Birthday Shayari For Brother In Hindi
आपके पसंदीदा उपहारों के साथ, मैं आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ भी भेज रहा हूँ। छोटे भाई, मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं!
बिना किसी संदेह के, आप मेरे जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति हैं। आप बड़े होकर हमारे पिता की तरह एक शानदार इंसान बनें। मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई!
आप जैसे अद्भुत और छोटे भाई को मुझे सौंपने के लिए मैं भगवान को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। जिंदगी में जब भी किसी चीज की जरूरत हो तो बस अपने बड़े भाई को जरूर याद करें। जन्मदिन मुबारक हो छोटे भाई!
सबसे आकर्षक, सबसे साहसी और सबसे बुद्धिमान भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हर किसी से खुद को कभी न बदलें। हमारे माता-पिता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं जन्मदिन मुबारक हो भाई!
Birthday Shayari For Brother In Hindi
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे, पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे, जब भी पुकार लेंगे आप दिल से, जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे. भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी, और मिले खुशियों का जहान तुम्हे, अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा, तो भगवान दे दे सारा आसमान तुझे..!
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का, जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई… भगवान से माँगा था एक भाई, लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई, जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे; बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..! जन्मदिन मुबारक हो भाई
Big Brother Birthday Quotes In Hindi
आपकी हर पसंद आपकी हो जाए ये खुशियों की दौलत आपकी हो जाए खुदा इतनी मुस्कुराहटें दे आपको कि हर पल मुस्कुराते रहना आपकी आदत हो जाए मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
जहां के सारे मोती आपको नसीब हो आपको चाहने वाले हरदम आपके करीब हो कुछ यूँ भर दे खुदा खुशियों से आपका दामन कि पूरी दुनिया में आप सबसे खुशनसीब हो ..!! जन्मदिन की बधाई!
आपके जन्मदिन पर करते हैं ये दुआ खुदा से कि, खुशियाँ आपको इतनी मिले कि हर दामन आपका छोटा पड़ जाए, मुस्कुराहटें इतनी मिले कि मुस्कुराने का कारण छोटा पड़ जाए ..!! जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें।
मैं क्या दुआ करूँ खुदा से जो आपकी जिंदगी फूलों सी महका दे है यह दुआ कि खुशियों की हर लकीर खुदा आपके हाथों में सजा दे ..!! जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई
Happy Birthday Wishes In Hindi For Brother
एक नहीं हज़ारों दुआएँ माँगते हैं भगवान से चाहते हैं आपकी खुशियाँ दिलो जान से पूरी हो हर ख़्वाहिश आपकी और आप जियो ज़िंदगी पूरी शान से
जब बचपन के दिनों को याद करता हूँ, तो दिल में खुशी भर जाती है, आज भले ही एक दूसरे से दूर हैं, मगर फिर भी एक दूसरे की जरूरत हैं मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
तारों के आंगन में हो बसेरा आपका फूलों से महकता हो हर सवेरा आपका आपके शुभ जन्मदिन पर है ये दुआ जिंदगी का सबसे खूबसूरत हो हर नज़ारा आपका मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
जो हम साया बनकर साथ चलता है वो दोस्त बनकर साथ निभाता है जन्मदिन मुबारक हो उस मेरे प्यारे भाई को जो मेरी अँधेरी राहों में दीपक बनकर चमकता है मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका , चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारे जहान पर राज हो आपका …! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Birthday Bhai Shayari
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं, पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं, चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं… हैप्पी बर्थडे मेरे भाई!
सुख ही सुख हो जीवन में, ना बाधा कभी आये पग में ! विचलित न कभी होने पाये, हो जीत सदा ही इस जग में। Happy Birthday big brother
Birthday Quotes For Brother In Hindi
इस दिन का कर रहे हैं इंतेजार कब से खुशियों से भर जाये जीवन आपका ये मांगते है हम दुआ रब से। जन्मदिन की शुभकामनाएं भैया।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ, खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए, आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए! मेरे भाई को जन्मदिन की बधाई!
तो आपको भाई के जन्मदिन के लिए शायरी और बर्थडे विश कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइये। आपने अपने भाई के लिए बेस्ट बर्थडे शायरी या विश चुन ली होगी। अगर आप भाई के जन्मदिन के लिए गिफ्ट आईडिया ढूंढ रहे है तो आप निचे लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद आप ये पोस्ट शेयर भी कर सकते है।
ये भी पढ़ें__________