Best 200+ Relationship Trust Cheating Quotes In Hindi for Wife

रिलेशनशिप में चीटिंग होने का डर तो रहता ही है , और ऐसे में अगर आपका कोई पार्टनर, वाइफ, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड धोखा दे रहा है और आपको उसे कोट्स के माध्यम से कुछ कहना चाहते है तो ऐसे में आपके Cheating Quotes In Hindi की ये पोस्ट बहुत काम आने वाली है।

दोस्तों धोखा ऐसी चीज़ है जो इंसान को बर्बाद कर देती है, आपके साथ धोखा किसी भी तरह से हो सकता है ऐसे में अगर आपको धोखा या चीटिंग मिल रही है तो आप इस पोस्ट में दिए गए Relationship Cheating Quotes In Hindi को व्हाट्सप्प या फेसबुक के जरिये अपने धोखेबाज इंसान जो भेज सकते है।

इस पोस्ट को खासकर हमने धोखा या चीट किये गए लोगो के लिए बनाया है तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो निचे कमेंट में हमें जरूर बताएं , हमें आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।

Cheating Quotes In Hindi

Cheating Quotes In Hindi

आज कल की मोहब्बत के ये फसाने हैं,
जो जितना झूठा उसके उतने दीवाने हैं.

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।
ईमानदारी का दाम कौन जाने
यहां हर बेईमान राजा हो जाता है!!

Cheating Wife Quotes In Hindi

तुझे¨ मुफ्त में भी मैं रास नहीं आई…
मेरी चाहत वो जो करोड़ों की थी!

मन की मेरे इश्क़ में दर्द नहीं था,
पर दिल मेरा बेदर्द नहीं था,
होती थी मेरी आँखों में आंसुओ की बरसात,
पर उनके लिए आँशु और पानी में कोई फर्क न था.

Cheating Wife Quotes In Hindi

शहर में मेरे शाम होती जा रही है,
ज़िन्दगी इलज़ाम होती जा रही है,
आज़ाद है वो तो अब भी मोहब्बत से लेकिन,
उसकी यादें मेरी मौत का सामान होती जा रही है.

Trust Cheat Quotes In Hindi

आया¨ था Paper में Essay ¨बेवफा का,
Explain जो तुम्हे¨ किया तो हम Top कर ¨गए.

जिनकी¨याद में हम दीवाने¨ हो गए,
वो हमसे ही बेगाने हो गए,
शायद उन्हें¨ ‘तलाश’ है नए ¨प्यार की,
क्योकि¨ उनकी नजर में हम पुराने ¨हो गए,

जब हमारा¨ साथी ( husband या wife )
छल से हमारे ¨भरोसे को तोड़ देता है,
तो फिर किसी¨ और पर यकीन
करना बहुत ¨मुश्किल हो जाता है.

Relationship Cheating Quotes In Hindi

कुछ¨ Fraud लोग पहले Friendship ¨करते हैं,
फिर भरोसा¨जीतते हैं.
और फिर¨ अपना काम बनते हीं ¨पतली गली
से निकल¨जाते हैं.

रात भर¨ हम उनकी बाहों
में सिमट से ¨रह गए,
जो कहनी¨ थी बात,
वो कहते-कहते ¨रह गए ।

Trust Cheat Quotes In Hindi

Girlfriend Cheating Quotes In Hindi

इन¨ सब में सबसे ज्यादा
¨मशरूफ लगी आप I
ज्यादा¨ कुछ नहीं TV का
Cartoon ¨लगी आप ।

राधा¨ का नाम जुड़ा कान्हा ¨संग,
पर साथ¨ तो उनका ¨अधूरा था ।
मुझे¨ तेरे जीवन में राधा ¨नहीं,
रुक्मणि¨ बनना है, मुझे ¨प्रसिद्ध नहीं,
तेरी संगिनी¨ बनना है ।

जब¨ वफाओं का जिक्र आता ¨होगा…
ऐ बेवफा,¨ तुझे शर्म तो आती¨होगी!

Husband Cheating Wife Quotes In Hindi

Family में भी हर¨ किसी पर
भरोसा नहीं किया जा ¨सकता है,
क्योंकि धोखा¨ अक्सर अपने
लोग ¨आसानी से देते हैं.

तू मुझे¨ छोड़ दे तो गम नहीं, बस
मेरी ¨जिंदगी उस पल ही खत्म हुई ।
फिर लौट के मेरे¨ पास मत आना,
मैं रहूंगी नहीं तेरे ¨लिए ये जान जाना ।

महसूस¨ कर रहे है
तेरी लपरवाहिया¨ कुछ दिनों से ,
अगर हम_बदल ¨गए तो
मनाना¨ तेरे बस की बात नहीं.

Relationship Cheating Quotes In Hindi

Love Cheat Quotes In Hindi

दीवानगी का सितम तो देखो
कि धोखा ”मिलने” के बाद भी
चाहते है हम उनको

वो बोलके¨ अपनी ही बातें ¨भूल जाते है
और हम पागल¨ उनकी हर
बात को ¨सीरियस लेते है।

जवाब¨ तो उन्हें चाहिए जो ¨सवाल करते है,
मैंने¨ तो इजाजत¨ मांगी है ।

दिल¨ को संभाल के रखा था ¨सालो से,
पता भी¨ नहीं चला कब ¨चोरी हो गया।

Girlfriend Cheating Quotes In Hindi

Cheat In Love Quotes In Hindi

दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल
करने वाली चीज बन गई है “दोस्ती”

जिंदगी¨ कैद सी हो गयी,
आज़ाद होना ¨चाहती हूँ,
तू नसीब¨ से मिला है,
तेरे साथ रहना ¨चाहती हूँ।

जब¨कोई Relationship आपकी ¨जिंदगी बन जाए,
तब ऐसे¨ रिश्ते से धोखा ¨मिलना,
मजबूत¨ से मजबूत ¨व्यक्ति को तोड़ देता है.

करना¨ है तो चाय का ¨जिक्र करें,
महबूब¨ तो सब के ¨बेवफ़ा होते हैं.

दिल¨ गया तो कोई_आँखें भी ले ¨जाता,
फ़क़त¨एक ही ¨तस्वीर कहाँ तक ¨देखूँ||

Girlfriend Cheating On Boyfriend Quotes In Hindi

तुम ‘सिर्फ’ मेरी गर्लफ्रेंड नहीं थी, सच्चा
प्यार थी तुम मेरी. काश तुमने मेरा
बने रहने में दिलचस्पी दिखाई होती.

Husband Cheating Wife Quotes In Hindi

इतनी¨ नज़दीकिया न बढाओ की
ज़रा सी दुरी से रिश्ते ¨बदल जाये
और इतने¨ दूर भी न रहो कि
¨रिश्ता बन ही न पाए

जब¨ से पता चला की मेरी
ख़ुशी में तेरी ¨ख़ुशी है
तब से दुख¨ को खुद के
करीब ¨भटकने भी नहीं देता।

Quotes On Cheating In Hindi

मतलब निकल जाने के बाद सौगात
में जो मिल जाता है उसे ”धोखा” कहते हैं।

कहा¨ था न कि तुम बदल ¨जाओ गय…
तुम¨ इसी बात पर लड़ा ¨करते थे…

इश्क¨ अगर दायरें में ¨रहा,
तो ¨शादी में क्या ¨बुराई है ।

Cheat In Love Quotes In Hindi

दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है I

Cheat Thought In Hindi

काश इंसान भी नोट की तरह होता
”Light” की तरफ़ करके जान जाते ,
कौन Real है और कौन Fake

उसने¨ मुझे कभी दिल से चाहा ही ¨नहीं था…
खुद¨ को दे क्र ये दोखा भी ¨देख लिया!

Girlfriend Cheating On Boyfriend Quotes In Hindi

वक्त¨ बहुत कुछ छीन ¨लेती है
खैर¨ मैं तो किसी का ¨आशिक था

किसी का ”हबीब” किसी से जुदा ना हो
मेरे लबों पर तेरे लिए कभी बद्दुआ ना हो..
मुद्दतों बाद पहुँचे बेवफा की गली में तो सोचा
खुदा करे काश अभी वो मुझे भुला ना हो..

Trust Cheat Quotes In Hindi

कल¨ मैं उसके गली से गुजर ¨रहा था
क्या ¨बताऊँ मेरे ऊपर क्या ¨गुजर रहा थी

Quotes On Cheating In Hindi

खुदा ने काश मुहब्बत बनायी ना होता
तो आज इस तरह हमारे “प्यार” की रूसवाई ना होती
काश उनके दिल में जरा सी वफ़ा होती
तो इस तरह मेरे साथ बेवफाई ना होती….

किसी भी रिश्ते में जब आप किसी ‘व्यक्ति’ को
खुदा मान लेते हैं, तब आप सामने वाले
व्यक्ति को खुद धोखा देने का मौका देते हैं.

Love Cheat Quotes In Hindi

”कौन” है इस जहाँ में जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है “ईमानदार” जिसे धोखा नहीं मिला,

Cheater Friend Quotes In Hindi

बाज़ार लुटा पड़ा है ”दोस्ती”
के नाम पर धोखा मिल रहा है

बेवफा वक़्त था, तुम थे, या मुकद्दर था मेरा,
बात इतनी है के अंजाम जुदाई निकला.

ऐ दोस्त कभी मुझे भुला ना देना,
इज हंसते चेहरे को कभी रूला ना
देना, कभी किसी बात पर खफा हो
भी जाओ तो, मुझसे दूर होकर मुझे
जुदाई की साजा ना देना

Cheat Thought In Hindi

Betrayal Quotes In Hindi

क्या हूं मैं और क्या समझते हैं सब राज
नहीं होते बताते वाले, कभी तन्हायो में
आकर देखना, कैसे रोते हैं सबको हँसानेवाले

तुम हो ‘सुबह’ शाम की तरह,
तुम हो खुशियों के पैगाम की तरह,
हमने कब भुलाया है आपको,
तुम याद रहते हो मुझे मेरेनाम की तरह
कदम यु ही डगमगा गए रस्ते में सभलना
हम भी जानते थे,ठोकर लगी उस पत्थर
से जिसे अपना मानते थे

Cheat In Love Quotes In Hindi

एक ”खूबसूरत” एहसास है मोहब्बत, एक मासूम
जज्बात है मोहब्बत, चाहतो का सैलाब है
मोहब्बत, एक ”प्यारा” सा ख्वाब है मोहब्बत।

Chal Kapat Quotes

अक्सर अक्ल तब आती है, जब कोई बात
खुद पर “बीतती” है.. दर्द का एहसास तब
होता है, जब चोट खुद को लगती है..

तेरी जीत की खातीर मैं खुद हार जाऊँगा
एक ”दिन” तुझ पर अपना सब वार जाऊँगा..

बेवफा को मिलता हैं सुकून-तड़पाने में
वो मुझे सुने ना ‘सुने’ मगर मैं पुकार जाऊँगा

बॉयफ्रेंड या ”गर्लफ्रेंड” एक-दूसरे को बड़ी आसानी
से धोखा देते हैं, क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे से
कोई सीरियस वादा नहीं किया होता है.
कुछ लोग अपना ”वक़्त” अच्छा गुज़रने की खातिर…
दूसरों की जिंदगियां बर्बाद कर देते हैं!

वक्त के साथ हम भी बिखर जाएंगे,
किसे पता हम किधर किधर जाएंगे,
पर हम दोस्ती की वो परचाई है,
जहां आप हुए तन्हा वही हम नजर आएंगे।

Chal Kapat Quotes

इश्क़ में इसलिए भी धोखा खाने लगे है लोग,
दिल की जगह “जिस्म” को चाहने लगे है लोग,
प्यार में धोखा तब तब खायेंगे लोग, प्यार जब
जब दिल की जगह जिस्म से करेंगे लोग।

Dhoka Thought In Hindi

उसने जब मेरे साथ । धोखा करके मुझे हमेशा के
लिए तोड़ दिया. उस वक्त मेरी परछाई
ने भी मेरा साथ छोड़ दिया.

मकरंद सी तासीर, गुलकंद सी “शख्सियत” है इनकी,
कुदरत की रहमतें हैं ये, किसी-किसी पर ही बरसती हैं

भले आपने अपने परिवार से सौ दर्द पाए
हों, तो भी ”ज्यादातर” दर्द दुनिया के
सामने नहीं आनी चाहिए

इश्क में “इसलिए” भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग

वो मुझ को ”चोर” कर जिस शख्स के पास गया…
बराबरी का भी होता तो समझ आता

जब कोई “Relationship” आपकी जिंदगी बन जाए,
तब ऐसे ”रिश्ते” से धोखा मिलना, मजबूत से मजबूत-व्यक्ति को तोड़ देता है.
कितना मस्त शब्द है ना वैसे
एक को ख़ुशी मिलती है
दूसरे को बुरा लगता है
अंत में एक दूसरे को “खोकर” दोनों रोते हैं.

Cheating Quotes In Hindi

गलती तेरी नहीं की तूने मुझे ”धोखा”
दिया गलती मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिया!

खुदा-ए-रहमत तू बस मेरा हो जाए
वर्ना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा,
रचे जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने,
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा

महसूस कर रहे है
तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से ,
अगर हम बदल गए तो
मनाना तेरे बस की बात नहीं.

बड़ा कमाल हुनर वो अपने अंदर रखते
हैं मुझे नींद आई है बोलकर देर
रात तक किसी और से बात करते हैं

अनजाने में यूँ ही हम दिल गवा बैठे
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करे भूल तू हमारी थी,
जो बिना दिलवालो से ही दिल लगा बैठे,

Cheating Wife Quotes In Hindi

रिश्तों को ”वक़्त” और हालात बदल देते है ,
अब तेरा ज़िक्र होने पर
हम बात बदल देते है.

जख्म खाए हैं इतने हमने की
अब प्यार भी होता नहीं
लगता है डर इस दुनिया से
कहीं सभी ‘बेवफा’ तो नहीं

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे “एहसास” के साथ
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक
मीठी मुस्कान के साथ

जब वफाओं का जिक्र आता होगा
ऐ बेवफा, तुझे शर्म तो आती होगी

Trust Cheat Quotes In Hindi

ये सच है कि ‘अपनों’ से मिले कुछ धोखे
सिर्फ दिल तक रखने चाहिए क्योंकि
हर बात जमाने को नहीं मालूम होनी चाहिए.

बड़े किस्मत वाले हैं वो जिनके दोस्त अच्छे
होते हैं, वरना तो दोस्ती के नाम
पर धोखे ही मिलते हैं

Trust Cheat Quotes In Hindi

धोखा देकर किसी को ”स्वर्ग” नहीं मिलता,
सब यहीं बदला चुकाते हैं।

हमने अपने सांसो पर उनका नाम लिखा लिया,
नहीं जाने द की हमने कुछ गलत किया,
वो प्यार का वादा हमसे करके मुकर गए
खैर उनकी बेवफाई से कुछ तो सबक लिया।

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही

हम इश्क़ निभाते रहे,
वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे,
जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें,
तब तक साथ होने का ”ठोंगा” दिखातें रहे.

जो बिछड़े मोहब्बत में ”दोबारा” मिला नहीं करते
उम्मीद की शाख पर कभी फूल खिला नहीं करते..

Relationship Cheating Quotes In Hindi

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही बेगाने हो गए,
शायद उन्हें ‘तलाश’ है नए प्यार की,
क्योकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए,

”ज़ुल्म” चाहे जितने कर ”बेवफा” मेरी बात और हैं
चोट पर चोट खाते हैं हम कभी शिकवा नहीं करते..

उस धोकेबाज़ ने बेशक
मेरा दिल तोडा
मगर ‘दिल’ के उन्ही टुकडो में
आज भी वो धोकेबाज़ बसा है.

पति और पत्नी अगर एक-दूसरे को धोखा
देते हों, फिर ऐसा ”रिश्ता” बोझ हीं बन
जाता है. ऐसे रिश्ते को आगे निभाने
का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

Cheater Friend Quotes In Hindi

बस ”जीने” की कुछ वज़ह होनी चाहिए,
वादे ना सही, साथ ना सही,
यादे तो होनी चाहिए.

तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब
याद आएगा, मेरे तन ‘बदन’ में एक
आग सी भड़कायेगा, जो तूने किया
कोई ‘दुश्मन’ भी नहीं ऐसा करता
देख लेना एक ‘दिन’ तू भी बोहत
पछतायेगा.

Girlfriend Cheating Quotes In Hindi

मोहब्बत भी की हो और ”धोखा” भी ना खाया हो
ऐसे कम होते हैं, जिसने प्यार में सिर्फ प्यार पाया हो.

फिर नही ”बसते” वो दिल जो एक
बार उजड़ जाते हैं,
कब्रे जितनी भी ‘सजा’
लो पर “जिन्दा” कोई नही होता

कुछ Fraud लोग पहले ”Friendship” करते हैं,
फिर भरोसा जीतते हैं और फिर अपना
काम बनते हीं पतली गली से निकल जाते हैं.

प्यार में धोखा देना लोगों की आदत है,
उसे भूल जाना ही बेहतर है।

ना ”रखना” हमसे प्यार में कोई उम्मीद जानम
हर कहीं हमें बेवफाई नजर आई है..
जख़्म के निशान जिस्म पर मिलेंगे कैसे
जब हर चोट दिल पर खाई है..!

धोखा देना वाला कभी दुख नहीं झेलता,
वो बस दुख देना जानता है।

बता हमरोज मेरे ग़ुनाह का फ़र्दाक्या है,
गिरेबां झांक ली हमने की मेरा ”दर्ज़ा” क्या है,
खर्चें जो लम्हें तूने अपने रक़ीब की बाँहों में,
बता देना किस्तों में मेरी ‘मोहब्बत’ का कर्जा क्या है।

उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो ”आज” भी उनके मिलने
की आस है ज़ख़्म नही पर दर्द का
एहसास है,ऐसा लगता है ”दिल” का
एक टुकड़ा आज भी उनके पास है

आसमान ”छूने” की कोशीश कर ज़मीन को न ढूंढना,
ज़िन्दगी जीने की कोशिश कर खुशियों को न ढूंढना,
ए मेरे दोस्त ज़िन्दगी में हर पल मुस्कुरा कर जियो,
ज़िन्दगी जीने के लिए किसी ‘वजह’ को न ढूंढना

धोखा देकर कौन खुश रहा है,
जो कहता है वो झूठा भी है।

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ

मोहब्बत तो मिली हमें लेकिन बनकर बेवफा मिली
गुनाह भी मेरे उतने ना थे, ‘जितनी’ मुझे सज़ा मिली

सारे राज ना बताएं दोस्तों को
जनाब दोस्तों के भी दोस्त होते हैं

चाँद सा ये हुस्न देखने की इजाज़त दे दो,
Mujhe ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
मुझे क़ैद कर लो अपने इश्क में या फिर,
मुझे इश्क करने की इजाज़त दे दो

मोहब्ब्त भी करके देखी है,
ये सब ”धोखा” है.
वक़्त की बात है,
वक़्त पर कोई_किसी का नही होता है.

इंसान सब कुछ भूल जाता है
सिवाए उन “लम्हों” के जब उसे अपनों
की ‘ज़रूरत’ थी और वो साथ नहीं थे.

जो कभी काला टीका लगाया करते थे हमें
, अब हमारी ही नुमाइश लगवाते हैं धमकियां
देते थे जिन्हें नज़रे नीचे करने की , उनसे ही
ये आज-कल हमारा सौदा करवाते है …!

मुझे आशा है की आपको Cheating Quotes In Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी। हम आपके लिए इसी तरह को बढ़िया बढ़िया कंटेंट लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। निचे कुछ पोस्ट का लिंक दिया गया है जो आपको बेहद पसंद आएँगी। तो अपने कीमती समय में से थोड़ा टाइम निकल कर उन्हें जरूर पड़ें। धन्यवाद