Death Shayari 150+ डेथ शायरी Hindi 2023

Death Shayari – डेथ शायरी की इस पोस्ट में आने वाले सभी लोगो को सूचित किया जाता है की ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशन और एंटरटेन के मतलब से है इसका मौत से कोई सम्बन्ध नहीं है। हम किसी को मौत के लिए नहीं उकसाते है।

दोस्तों अगर आप नेट पर Death Shayari In Hindi सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट आये है इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है दर्द से भरी हुए Death Shayari जो आप अपने मूड के हिसाब से व्हाट्सप के स्टेटस फेसबुक एक स्टेटस पर लगा सकते है।

दोस्तों ये सारी Death Shayari Hindi हिंदी फॉण्ट में और इमेजेज के साथ है जिन्हे आप आसानी से कॉपी करके और इमेज को डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तों अगर आपको ये हमारी पोस्ट पसंद आये तो कमेंट करें और आपके पास कोई बढ़िया शायरी है तो कमेंट में जरूर बताएं हम उसे पब्लिश करेंगे। तो चलिए अब देर न करते हुए पोस्ट को शुरू करते है।

Death Shayari

पता नहीं कौन सा जहर
मिलाया था तुमने मोहब्बत में,
ना जिंदगी अच्छी लगती है
और ना ही मौत आती है।

Death Shayari With Images

हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से,
उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है ।

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो
तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी

वो जो लगा लिया गले में फंदा उसकी भी एक कहानी होगी
रोता पूरी रात होगा किसी अपनों की ही मेहरबानी होगी!

न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी।

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है धीमी मौत है ये।

बे-मौत मर जाते है,
बे-आवाज़ रोने वाले।

Death Shayari With Images

कौन कहता है कि मौत
आई तो मर जाऊँगी,
मैं तो नदी हूँ समुंदर
में उतर जाऊँगी।

Death Shayari With Images

अपनी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे
तुम पर मरते मरते।

दिल का दर्द किसने देखा हैं मुझे बस
खुदा ने तडपते देखा हैं हम तन्हाई में बैठे
रोते हैं लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा हैं!

मौत से केह दो के हमसे नाराज़गी खतम कर ले अब
वो भी बहुत बदल गए हैं जिनके लिए जिया करते थे हम !!

शिकायत मौत से नहीं
अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई
वो कब्र खोदने लगे।

Death Shayari With Images

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती।

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई
से तो बेहतर होगी।

साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,
मौत को ले कर जवानी आ गई।

हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे…
लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं,
किसी की याद में मरेगा

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए….

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है….

Death Shayari With Images

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे….।।

Death Shayari In Hindi

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो
बरसो चला करती है।

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।

करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें, मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना…

तू बदनाम न हो जाए इस लिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज ही होता है…

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती…

Death Shayari With Images

गर अपनी जिंदगी से कभी नफरत हो ना तो एक
बार अपने माँ-बाप की उन कुर्बानियों को याद कर लेना
जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा करने में दी गयी हैं!!!

मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है जीते जी अपनो ने मुझको।

Sad Death Shayari

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं।

मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से,
कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये।

ज़िंदगी इक हादसा है
और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म
जिस का सिलसिला होता नहीं।

पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में?
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है….।।

बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं,
जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी….।

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है,
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं….।।

Death Shayari With Images

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता…

जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो…

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,
मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता….।।

कमाल है न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा है.।

Death Shayari Hindi

मौत से तो दुनिया मरती है,
आशिक तो प्यार से ही मर जाता है।

थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते,
अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ।

अच्छाई अपनी जिन्दगी, जी लेती हैं,
बुराई अपनी मौत, खुद चुन लेती है।

जिंदगी गुजर ही जाती है तकलीफें कितनी भी हो,
मौत भी रोकी नहीं जाती तरकीबें कितनी भी हो।

मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।

Death Shayari With Images

तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते….।।

बहुत हैं शिकवा मुझसे कुछ लोगो को एक दिन हम
सारे शिकवे दूर कर जायेंगे तड़प जिंदगी से बंधी हैं मौत
से नहीं एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे!!!

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले
फिर किसी का होने नहीं देती !

उन दो पंक्तियों में
मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी,
मौत बड़ी पास से गुजरी,
जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी।

Death Shayari Image

वो जो मेरी जिंदगी थी ना,किसी ओर की हो गई,
अब मेरी मौत मेरी हो जाए, तो कमाल हो जाए।

तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।

जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम,
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है।

Death Shayari With Images

मौत एक जीवन का अंत करती है,
रिश्ते का नहीं।

मृत्यु एक बड़ी राहत होगी।
कोई और साक्षात्कार नहीं।

अच्छे लोगों को मरना चाहिए,
लेकिन मौत उनके नामों
को नहीं मार सकती।

एक आदमी प्यार या
अपने जिगर या बुढ़ापे से
नहीं मरता,
वह आदमी होने से मरता है।

मौत जीवन में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है।
ई सबसे बड़ा नुकसान वह है जो हमारे
रहते हुए हमारे अंदर मर जाता है।

Death Shayari With Images
Death Shayari With Images

मृत्यु जीवन के विपरीत नहीं है,
बल्कि उसका एक हिस्सा है।

Sad Shayari Death

श्क कहता है मुझे इक बार कर के देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया तो मेरा नाम बदल देना।

मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं,
तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।

जब मौत का बुलावा आता तो इन्सान
कुछ नहीं कर पाता सारे रिश्ते-नाते छुट
जाते सब कुछ धरा का धरा रह जाता!!!

मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गयी है,
अगर मेरी आँख ही न खुली तो तड़पोगे बहुत तुम।

मार डालेगी मुझे ये खुशबयानी आपकी,
मौत भी आएगी मुझको तो जबानी आपकी।

चंद साँसे बची हैं आखिरी दीदार दे दो,
झूठा सही एक बार मगर प्यार दे दो,
ज़िन्दगी तो वीरान थी पर मौत तो गुमनाम न हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हज़ार दे दो।

Death Shayari With Images

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट-घुट के जीने से मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिंदा दफनाया न होता।

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते।

Shayari On Death In Hindi

ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,
मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी।

वो इतना रोई मेरी मौत पर
मुझे जगाने के लिए,
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो
थोडा रो देती मुझे पाने के लिए।

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,
मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता।

Death Shayari With Images

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो।

ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत,
हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता है।

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता।

किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि,
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।

कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में,
न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा।

ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी,
कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी।

Death Images Shayari

नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा।

जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।

Death Shayari With Images

चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,
इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी।

उसको छूना जुर्म है तो​ मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो,
मेरे दिल की जिद है की आज उसे सीने से लगाना है।

कमाल है..न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है,
चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं।

ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर, ‘
कफ़न’ का खर्च दवाओं में निकल जाता है।

जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं,
खुदा मिलाये उन्हें ज़िन्दगी के मारो से।

ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत,
आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है।

वो तो मौत की जिद थी,
सो उसकी ही चली,
वरना टक्कर अच्छी दी थी
मेरे मुल्क के सिपाही ने।

न मौत आती है न कोई दवा लगती है,
न जाने उसने इश्क में कौन सा जहर मिलाया था।

Death Shayari With Images

हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे, ल
कीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा।

Shayari On Death Of A Loved One

मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा,
चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो।

शुक्र है कि मौत सबको आती है,
वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते,
कि गरीब था इसलिए मर गया।

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है,
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं।

अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे।

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं। “

Death Shayari With Images

मौत का इंतिज़ार बाक़ी है,
आप का इंतिज़ार था न रहा।

मरते हैं आरज़ू में मरने की मौत
आती है पर नहीं आती।

माँ की आग़ोश में कल मौत की
आग़ोश में आज हम को दुनिया
में ये दो वक़्त सुहाने से मिले।

कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका।

दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है,
मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है।

बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें,
बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो क्या करें।

ई होगी किसी को हिज्र में मौत,
मुझ को तो नींद भी नहीं आती।

Death Shayari With Images

Sad Death Shayari Hindi

मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं।

नहीं ज़रूर कि मर जाएँ जाँ-निसार तेरे यही है
मौत कि जीना हराम हो जाए। “

बला की चमक उस के चेहरे पे थी,
मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा।

बे-तअल्लुक़ ज़िंदगी अच्छी नहीं,
ज़िंदगी क्या मौत भी अच्छी नहीं।

बहर-ए-ग़म से पार होने के लिए,
मौत को साहिल बनाया जाएगा।

मौत से किस को रुस्तगारी है,
आज वो कल हमारी बारी है।

मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी,
ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो।

Death Shayari With Images

मौत का एक दिन मुअय्यन है,
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती।

कैसे आ सकती है ऐसी दिल-नशीं दुनिया को मौत,
कौन कहता है कि ये सब कुछ फ़ना हो जाएगा।

हमारी ज़िंदगी तो मुख़्तसर सी इक कहानी थी,
भला हो मौत का जिस ने बना रक्खा है अफ़्साना। “

Emotional Death Shayari

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं,
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं।

मौत न आई तो ‘अल्वी’
छुट्टी में घर जाएँगे।

मौत वो सच्चाई जिसे झुठलाया नहीं जा सकता।

सुहाना मौसम और हवा में नमी होगी,
आंसुओं की बहती नदी न थमी होगी,
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे,
जब आपके पास वक़्त और…
हमारे पास साँसों की कमी होगी।

Death Shayari With Images

जिंदा तो दिख रहे हैं पर अन्दर से मर गए हैं
इस मरने की वजह मत पूछना यारों कुछ अपने
ही दिल दर्द से भर गए हैं!

मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई,
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई,
कुछ पल की मोहलत और दे दे ए खुदा,
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई।

जब हुआ मेरे इश्क का एहसास उन्हें,
आकर वो पास सारा दिन रोते रहे,
हम भी निकले खुद-गर्ज इतने यारो,
कफ़न में आँख बंद किये सोते रहे।

तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती।

जब तेरी नजरों से दूर हो जायेंगे हम,
दूर फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
मेरी यादों से लिपट कर रोने आओगे तुम,
जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम।

Death Shayari With Images

Death Shayari

प्यार में सब कुछ भुलाये बैठे हैं,
चिराग यादों के जलाये बैठे हैं,
हम तो मरेंगे उनकी ही यादों में,
यह मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है.

मौत की चिंता नहीं सताती मुझे मेरे सपनो
का अधूरापन सताता हैं आज भी दिल में जल
रही हैं आग मेरा जूनून बताता हैं!

हर काम किया मैंने उसकी ख़ुशी के लिए,
जाने तब भी क्यूँ बेवफा कहलाता हूँ,
मौत से पहले उसकी दीदार की ख्वाहिश है मेरी,
बस इसलिए ज़िन्दगी का साथ निभाता हूँ.

Death Shayari With Images

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा.

एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे,
एक तरफ थी झाड़ियाँ… एक तरफ श्मशान थे,
पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे,
चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे.

Shayri On Sucide In Hindi
कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नहीं, सांस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में,
कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती हैं !

Death Shayari

जलोगे तुम भी तड़प में किसी से,
जब तुम्हे सच्चा प्यार होगा,
मेरे चिता की आग जब देखोगे तुम्हे,
प्यार का मेरे एहसास होगा !!

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे !!

मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!

Death Shayari With Images

मेरे मरने के बाद हमारा प्यार याद करोगे
तेरी दुनिया को छोड़कर अब ना वापस आएंगे
हम भी अपने खुदा के पास तेरा खत दिखाएंगे
तेरी हर एक जुर्म की कहानी अपने रब को सुनाएंगे !

मैंने खुदा से एक दुआ मांगी,
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ,
पर उसका क्या जिसने हर दुआ में तेरी जिंदगी मांगी।

ऐ मौत, मैं तुझे गले लगाना चाहता हूँ,
कितनी वफ़ा है तुझ में यह आज़माना चाहता हूँ,
रुलाया है बहुत दुनिया में लोगो ने मुझे,
मिले जो तेरा साथ तो मैं लोगो को रुलाना चाहता हूँ।

मेरी हर खता पे नाराज न होना
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना
सुकून मिलता है देख कर आपकी हंसी को
मुझे मौत भी आ जाये तो भी न रोना।

जो आपने न लिया हो, ऐसा कोई इम्तिहान न रहा,
इंसान आखिर मोहब्बत में इंसान न रहा,
है कोई बस्ती, जहां से न उठा हो ज़नाज़ा दीवाने का,
आशिक की कुर्बत से महरूम कोई कब्रिस्तान न रहा।

लम्हा लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं,
ज़िन्दगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वह तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है।

आंखें खुली हो तो चेहरा तुम्हारा हो,
आँखें बंद हो तो सपना तुम्हारा हो,
मुझे मौत का डर नहीं होगा,
अगर कफ़न की जगह दुपट्टा तुम्हारा हो।

अब तक हम मुन्तजिर हैं जिनके ऐ खुदा,
उनको हमारा ख्याल तक न आया,
उनके इश्क में हमारी जान तक चली गयी,
और उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।

कल अगर फुर्सत न मिली तो क्या होगा,
इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा,
रोज़ कहते हो कल मिलेंगे कल मिलेंगे,
कल ये आँखे न खुली तो क्या होगा।

Death Shayari

तुम दर्द भी हो मेरा और दर्द की दवा भी हो,
मेरी मौत का कारण भी हो तुम, जीने की वजह भी हो,
खुली नज़रो से तुम दूर हो बहुत मुझसे,
बंद आँखों में हर जगह मेरे पास भी हो तुम।

मौत की चाहत शायरी
क्या कहूँ तुझे… ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा।
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा।

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था
कोई नही आएगा मेरी ज़िदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।

आसमान के परे मुकाम मिल जाए,
रब को मेरा ये पैगाम मिल जाए,
थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते,
ठहरे सांसे तो शायद आराम मिल जाए।

हमारी हर खता पे नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कराहट को कभी न खोना,
सुकून मिलता है देख कर आपकी मुस्कराहट,
हमे मौत भी आये तो भी मत रोना।

इस आस में चला जाऊंगा मैं ये जहाँ छोड़ कर,
के शायद मेरा मरना ही कुछ काम आएगा,
शायद चली आये तू उस पल मेरे पास दौड़कर,
जिस पल तेरे पास मेरी मौत का पैगाम आएगा।

न मेरी कोई मंज़िल है न किनारा,
तन्हाई मेरी महफ़िल और यादें
मेरा सहारा, तुम से बिछड़कर के
कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा, कभी ज़िन्दगी
को तरसे कभी मौत को पुकारा।

आज उसने अपनी अलग दुनिया बसाई है,
मेरी ज़िन्दगी भी मौत से जीतती आयी है,
जितना तोडना चाहता हूँ ज़िन्दगी के तार मैं,
उतना ही खुदा ने मेरी उम्र बड़ाई है।

वादे भी उसने क्या खूब निभाए हैं,
ज़ख़्म और दर्द तोहफे में भिजवाये है,
इस से बढ़कर वफ़ा की मिसाल क्या होगी,
मौत से पहले मौत का सामान ले आये है।

ये भी पढ़ें__________