Birthday Wishes For Mother In Hindi माँ के जन्मदिन पर ऐसे करो उन्हें विश

आप माँ के जन्मदिन पर शायरी , माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं ही ढूंढ रहे हो न। तो रुकिए हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आये है ,Birthday Wishes For Mother In Hindi, जिन्हे आप माँ को व्हाट्सप या फेसबुक या उनको डायरेक्ट बोल कर बर्थडे विश कर सकते है।

दोस्तों माँ के साथ हमारा अटूट नाता होता है। बच्चा जब पैदा होता है तब से ज़िंदगी भर माँ के आँचल में पल कर बड़ा होता है। और माँ के इस एहसान का कर्जा हम कभी नहीं उतार सकते है। माँ के लिए अगर हम अपना जीवन भी कुर्बान कर दें तो भी काम है।

ऐसे में जब माँ का जन्मदिन आता है तो हम चिंतित होते है की उनका बर्थडे कैसे सेलिब्रेट किया जाये या माँ को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दिया जाये, और सबसे ज्यादा इस चीज़ की चिंता होती है की माँ को जन्मदिन की बधाई कैसे दें। दोस्तों आप माँ के जन्मदिन पर उन्हें डायरेक्ट निचे दी गयी विशेष में से बोल कर उन्हें विश कर सकते है।

दोस्तों इस पोस्ट में हम माँ के लिए बर्थडे विशेस हिंदी में , माँ के जन्मदिन पर शायरी लिखे है जो आप सिम्पली कॉपी करके माँ को उनके व्हाट्सप , फेसबुक या मैसेज पर भेज कर विश कर सकते है। अगर आपको Birthday Wishes For Mother In Hindi पसंद आएं तो आप कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Birthday Wishes For Mother In Hindi

मैं सारी दुनिया को भुला सकता हूँ माँ लेकिन आपकी ममता को नहीं भुला सकता हूँ जो आपने मुझे पर लुटाई है। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मेरी प्यारी को माँ को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें , मैं हमेशा आपको खुश रखने की कोशिश करूँगा, और आपको कभी कोई शिकायत को मौका नहीं दूंगा।

अपने बच्चों के लिए माँ के प्यार की तुलना किसी भी प्यार से नहीं की जा सकती। मुझे आपका बच्चा होने पर हमेशा गर्व महसूस होता है। माँ आपको जन्मदिन की शुभकामनायें!

माँ, मुझे पता है कि मुझे इस दुनिया में कभी कोई और नहीं मिलेगा जो आप जैसा प्यार और देखभाल करेगा। आप वास्तव में अतुलनीय हैं! मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

इस दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं है जो माताओं और बच्चों के बीच के रिश्ते से ज्यादा निस्वार्थ हो। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी निस्वार्थ माँ

माँ, भगवान आपको हमेशा सलामत रखे क्योंकि आप ही हो जो मुझे इस दुनिया की सभी बुरी चीजों से बचाती हो। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Birthday Wishes In Hindi For Mother

माँ, आपके निःस्वार्थ प्रेम और आश्रय के लिए मैं सदैव आपका आभारी हूँ। आपके जन्मदिन पर आपको शुभकामनाएं!

आप जैसी स्नेही और ममतामई माँ का मिलना ईश्वर की ओर से मुझ पर सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

माँ, तुम मेरी आदर्श हो। आपने मुझे स्वतंत्र रूप से जीना सिखाया। मैं वादा करता हूँ कि मैं आपके उपकार को कभी नहीं भूलूंगा। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

दुनिया की सबसे सुंदर और निस्वार्थ माँ को जन्मदिन की बधाई। आपके बलिदान, दृढ़ संकल्प और अटूट विश्वास के कारण ही हम जीवन में सफल हुए हैं। आप हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं!

अगर कोई मेरी सफलता और समृद्धि के पूरे श्रेय का हकदार है, तो वह केवल आप ही हैं, मेरी मां। आप मेरे लिए संपूर्ण ब्रह्मांड हैं। आपके प्यार, समर्थन और उपस्थिति के बिना, मेरे अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं है। मेरी सुपरमॉम को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

दुनिया में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो मुझे इतनी अच्छी तरह समझता हो जितना आप समझती हैं। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आप जैसी मां मिली जिसने मुझे जीना सिखाया, चलना सिखाया और इस दुनियादारी सिखाई। आपके जीवन जीने का आपका उत्साह ही मेरी प्रेरणा का स्रोत है। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी माँ!

मेरी प्यारी माँ, आज मैं जो भी छोटी सी सफलता पर हूँ, वह आपकी अथक मेहनत, अडिग विश्वास और आपके समर्थन के कारण है। मेरी सुपर प्यारी माँ को जन्मदिन की बधाई!

माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं

जब भी दुनिया ने मुझे गिराने की कोशिश की, तो आपने हमेशा हौसला दिया और एक बात फिर उठने के लिए प्रोत्साहित किया। जब तक आप मेरे साथ हैं , मुझे मेरे सपनों को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। मेरी हमेशा की अद्भुत माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

आपका प्यार और समर्पण अमूल्य है मेरी माँ, और मैं हमेशा आपको अपनी तरफ से चाहता हूं। जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी माँ!

इस दुनिया में एक ही न्यायालय ऐसा
है जहाँ सारे गुनाह माफ होते है।
और वो है “माँ”🙏
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को
जन्मदिन मुबारक हो…

जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूं
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूं माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

आपकी ये नए दिन इतनी सुहानी हो जाए
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए
हो सुबह की शुरुआत ऐसी की
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मैं जन्नत की सैर करता रहा रात भर यारों, “आँख खुली सुबह तो देखा” माँ के कदमों में था मेरा सर। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

माँ के जन्मदिन पर शायरी

हजारों दीपक चाहिए एक आरती को सजाने के लिए!
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!
पर माँ अकेली ही काफी है!
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

लोग कहते है अच्छे काम करो तो जन्नत जाओगे
लेकिन मै कहता हूँ अपने माँ की सेवा करो
इस से बढ़कर कोई स्वर्ग/जन्नत नहीं पाओगे।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मेरे लिए तो एक फरिश्ता हो आप,
ऊपरवाले का एक तोहफा हो आप,
आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है!
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है, आपका प्यार ही मेरा विश्वास है, और आपका प्यार ही मेरा संसार है ! मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है,
जो कभी खफा नहीं होती…
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

Birthday Wishes For Mother In Hindi

इस जिंदगी ने रुलाया बाकी
माँ ने तो उम्रःभर सम्भाला था
कैसे पड़ती काँटों पर चलने की आदत
माँ ने जो गोदी पे सुलाया था !!
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

जैसे खुशबू के बिना फूल अधूरा है
रोशनी के बिना सूरज अधूरा है
चांदनी के बिना चाँद अधूरा है
वैसे ही आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरा है
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे!
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को!
तुमने न जाने कितना दर्द झेला है!
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे!
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!

जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूँ
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूँ माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मंजिल दूर और सफर भी बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमे…
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

दुनिया की सारी रौनक देख ली मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…🎂🍰माँ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ।

Birthday Wishes For Mother In Hindi

तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है
मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू
जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वह मेरी मां की बदौलत है
जिंदगी से और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी
मां ही सबसे बड़ी दौलत है।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

आज तक जितनी भी दौलत कमाई है
बस मेरी माँ की बदोलत आई है
अब उपर वाले से और क्या मांगू मै
मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं
इसलिए हर सोहरत ठुकराई है।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में भी बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
उदास हो वो तो
हमसे भी मुस्कुराया न जाए !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में माँ का होना जरूरी है
दुआओं से माँ की
सभी मुश्किल आसान होती हैं !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे,
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,
देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का,
आपके जीवन में हमेशा खुशियों की बहार रहे।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

दोस्तों मुझे आशा है की आपको Birthday Wishes For Mother In Hindi ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी हो तो आप इसे पाने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। हमें आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। माँ के जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दें। अगर आप माँ के जन्मदिन पर गिफ्ट देना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें__________