इग्नोर शायरी Ignore Shayari ऐसी शायरी है जो आपको इग्नोर करे और आपको इम्पोर्टेंस देना बंद कर दे तब बहुत दुःख होता है। ऐसी में उस इंसान को आप ये इग्नोर करने वाली शायरी भेज कर उसे उसकी गलती का एहसास करा सकते है।
दोस्तों ऐसा हमारी लाइफ बहुत ज्यादा होता है की हम लोगों को इम्पोर्टेंस देते है पर दूसरा इंसान हमें इग्नोर करता है तो हमें बहुत अंदर से दुःख होता है। दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए इसी दर्द को दूर करने के लिए Ignore Status और Ignore Quotes के साथ साथ Ignore Shayari का ऐसा संग्रह लेकर आये है जो आपको बेहद पसंद आएगा।
और जिसे भी आप ये इग्नोर करने वाली शायरी भेजोगे न। वो शर्म से पानी पानी हो जायेगा। तो दोस्तों इस पोस्ट में दी गयी शायरी की हमें इमेजेज और फोटो के साथ लेकर आये है जिससे आप फोटो या इमेज को डाउनलोड करके फेसबुक या व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है।
तो दोस्तों अगर आपको हमारी ये Bura Lagta Ignore Shayari पसंद आये तो कमेंट करके बताये और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें। तो चलो पोस्ट को शुरू करते है।
Ignore Shayari
कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है॥
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान
नजरअंदाज करे, जिसके attention के
लिए आप हमेशा उसका wait करते हो।..
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो
जब हम नजर नहीं आयेगे.
मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज
हो जाना, पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज
मत करना.
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी,
उस दिन सबकी जलेगी।
दाद देते है तुम्हारे, नजर अंदाज करने के
हुनर को, जिसने भी सिखाया, वो उस्ताद
कमाल का होगा.
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते..
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है.
Ignore Status
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ही साथी पर लुटा देना अपना सब कुछ
क्यूं की पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती.
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।.
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं ,
उसे तो मुझसे रूठना ही था ,
दिल मेरा शीशे सा साफ़,और
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था.
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।.
कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में..
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही.
आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे।
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे।
बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा।
कि हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे।
Ignore Quotes In hindi
कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं
होता कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं पर
इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता.
नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता
है तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया
करो, चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं
जचता है.
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।
काश तू चाहे मेरी तरह और
मैं तुझे नजरअंदाज करूँ तेरी तरह.
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका।
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे,
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे.
भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है बिल्कुल तुम्हारी तरह.
खुद को इतना काबिल बना लो कि
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे.
ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी, ना तेरे नजरअंदाज का गम,
तेरा अहंकार तू ही रख, अपनी दुनिया में व्यस्त है हम.
पहले प्यार से नजरे मिलाती है,
फिर बहाने से नजरअंदाज करती है,
इश्क़ में मासूम लड़कों को कुछ
इस तरह लड़कियाँ बर्बाद करती है.
Bura Lagta Ignore Shayari
अगर कोई पसंद नहीं तो उसे बता दिया करो,
यूं नजरअंदाज करने से बस गलतफहमिया बढ़ती है.
कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है.
नजरअंदाज किसी को ऐसे भी मत करना,
कि वो टूट कर बिखर जायें और मरने की खबर आयें.
तेरा हर अंदाज़ पसंद है,
सिवाय नजरअंदाज करने के.
मुझे इग्नोर करने का शायद
तुम्हें तरीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन
अब तुम अपने नहीं लगते।
एक बार कोई इग्नोर करे,
तो दुबारा उसे डिस्टर्ब मत करना।
दर्द तो तब होता है जब कोई आपको इग्नोर करें,
जिसके लिए आपने सबको Ignore किया हो.
मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज हो जाना,
पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना.
प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है,
जो दिल दुखाते है, उन्हें इग्नोर नहीं कर पाते है.
हम किसी को इग्नोर नहीं करते,
इश्क़ में टूटे दिल अक्सर बात नहीं करते।
लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं।
अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं,
तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो.
अगर जरा सी भी मोहब्बत है
तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो.
Ignore Busy Shayari
किसी गैर से बात करते-करते
वो भोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ
और वो इग्नोर कर देती हैं.
यूँ तो महफ़िल में हर कोई
मेरे शायरी पर गौर कर रहा था,
जिसके लिए शायरी कह रहा था
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.
सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई
बस एक वही इग्नोर कर रहा था
जिन्दगी आसान नही होती है,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ को नजरअंदाज करके,
कुछ को बर्दास्त करके.
Ignore Shayari In Hindi
जिंदगी में इग्नोर करने की
सबकी अपनी-अपनी वजह है,
उसे बेवफ़ा समझा जाए,
इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए.
इस दुनिया में धन-दौलत का भाव इस कदर बढ़ा है,
कि अमीर दोस्तों ने गरीब दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया।
पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है,
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है.
माना आज हमें
ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी,
उस दिन सबकी जलेगी।
उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो,
जो तुम्हारी परवाह करते है,
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हें नजरअंदाज करते है.
दोस्तों इस दुनिया में अगर आये हो तो सबसे हास्के मिलो ऐसे मिलो जिससे सामने वाला आपको देखर खुश हो जाये और अपने सारे गम भूल जाये। दोस्तों लोग हमें इग्नोर क्यों करते है ये एक ऐसा सवाल है जो हमें अपने अंदर से सुनाई देता है। की जब हम उस इंसान के लिए इतना सब कुछ कर रहे है तो वो हमें इतना इग्नोर क्यों कर रहा है। तो फिर हमें समझ नहीं आता है की हमें ऐसी हालत में क्या करना चाहिए। तो दोस्तों मेरा मन्ना है की अगर आपको कोई इग्नोर करे तो आप भी उसे अपनी लाइफ से पूरी तरह से निकल दे । जिससे उसका इग्नोर करने से आपको कोई फ़र्क़ न पड़ें।
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको इग्नोर शायरी Ignore Shayari Status and Quotes in Hindi पसंद आए होगी। और जिसके लिए आपने ये शायरी को चुना है उसे आपने भेज भी दी होगी। निचे बटन पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है। निचे कुछ खास आपके लिए पोस्ट दी गयी है जो आपको जरूर पसंद आएगी। धन्यवाद
ये भी पढ़ें__________