Top 250+ Kamyabi Shayari In Hindi 2 Lines With Photo

Kamyabi Shayari कामयाबी शायरी ज़िंदगी में आपको मोटीवेट करने की शायरी है, जो अगर आप डेली पढ़ते है तो आप अपने लक्ष्य से भटक नहीं सकते है और लक्ष्य पर बराबर काम करते हुए अपनी कामयाबी को पा सकते है।

दोस्तों Kamyabi Ki Shayari ये पोस्ट सिर्फ सिर्फ उन झुझारू लोगों के लिए है जो अपने कामयाबी एक दिन रात एक लिए हुए है। हर किसी का कोई न कोई सपना है और सब लोग अपने सपने के पीछे भाग रहे है लेकिन दोस्तों कामयाबी को वो ही पा सकता है , जो इंसान अपने अंदर मोटिवेशन का बनाये रखेगा।

तो दोस्तों मुझे आप का भी कोई न कोई गोल है जिसे आप पाना चाहते है और इसलिए Kamyabi Shayari In Hindi की इस पोस्ट आये है। तो हम आपको निराश होने मौका नहीं देंगे।

दोस्तों ये सारी Kamyabi Par Shayari हमने टेक्स्ट और इमेज फोटो के रूप में बनाया है जिसे आप चाहो तो कॉपी या इमेज को डाउनलोड कर सकते है। दोस्तों ये Two Line Shayari On Kamyabi आप अपने व्हाट्सअप या फेसबुक के स्टेटस पर लगाकर अपने साथ साथ , दूसरों को भी कामयाबी के प्रेरित कर सकते है।

दोस्तों हमें आशा है की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आएगी। हमें आपके लिए इसी तरह की बढ़िया बढ़िया पोस्ट को लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।

Kamyabi Shayari

सच हो जाएंगे सारे सपने
जब अपनी हिम्मत
के साथ हिम्मत देने
वाला भी साथ हो

तू रख यकीन बस
अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों
से तो बड़ी नहीं होगी।

Kamyabi Shayari

जो हार से हार जाता है ,
वो कभी नहीं जीत पाता है।

अपनी कामयाबी को हल्के में मत लो,
ये केवल भाग्यवान लोगों को ही मिलती हैं.

तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी

जिंदगी के सफर में कामयाब
होना जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं कहने का
मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं

इन्हीं ग़म की घटाओं से
खुशी का चाँद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में
दिन की रौशनी भी होगी।

दुनिया में हर चीज़
ठोकर लगने से टूट जाती हैं
एक कामयाबी ही है
जो ठोकर खाने से मिलती है

Kamyabi Ki Shayari

Kamyabi Ki Shayari

जिन के होठों पे
हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी
मंज़िल को पाने वाले होंगे।

अपने किरदार को
मौसम से बचाए रखना,
लौट कर फूलों में
वापस नहीं आती खुशबू।

कुछ नाकामियां मुझमें रहने दीजिए ज़नाब,
मुझे ख़ुदा नही सिकंदर बनना है….

यही सोच कर हर
तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज
हो समंदर नहीं सूखा करते।

Kamyabi Ki Shayari 
Kamyabi Shayari In Hindi

इत्र से कपड़ों को महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब
आपके किरदार से खुशबू आये।

बढ़ के तूफ़ान को
आगोश में ले ले अपने,
डूबने वाले तेरे हाथ
से साहिल तो गया।

कामयाबी को कदमों में लाना है तो,
अपने हाथों में मेहनत करने का हौसला रखो !!

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको
सबके सामने तमाचा मारती है।

हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

Kamyabi Shayari 2 Line

Kamyabi Shayari In Hindi

कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन #खुश रहने वाले लोग जरूर #कामयाब होते हैं

मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।

कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं माथे के पसीने में हैं,
वो मजा आम जिंदगी में कहाँ जो बिंदास जीने में है

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।

खुद को यूँ खोकर
ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं
रास्तों की तलाश कर।

आये हो निभाने को जब,
किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो
कि ज़माना मिसाल दे।

सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

Kamyabi Shayari Hindi

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा
जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले
न बदले वक़्त जरूर बदलता है

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।

लोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिए,
ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।

ये सच है रंग बदलता था वो हर इक लम्हा
मगर वही तो बहुत कामयाब चेहरा था

जरा दरिया की तह तक
तू पहुंच जाने की हिम्मत कर,
तो फिर ए डूबने वाले,
किनारा ही किनारा है।

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना,
ज़िंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।

Kamyabi Par Shayari 
Two Line Shayari On Kamyabi

Kamyabi Shayari 2 Line

हजार बर्क गिरे लाख आंधियाँ उठे,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

खुदा गवाह है दोनों हैं दुश्मने-परवाज,
ग़म-ए-कफस हो या राहत हो आशियाने की।

चमक रहा हूँ जो
सूरज की तरह तो
सब हैरान हैं क्यों?
मेरी कामयाबी से
सब इतना परेशान हैं…

निंदा तो उसकी होती है जो ज़िंदा है,
मरे हुए की तो बस तारीफ ही होती है।

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

अगर अपनी औकात देखनी है,
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो।

लोग कमियां निकालते रहे मुझमे,
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा।

Kamyabi Ke Liye Shayari 
Shayari On Kamyabi

कामयाब लोग अपने फेसले
से दुनिया बदल देते हे !!
और नाकामयाब लोग दुनिया के
डर से अपने फेसले बदल लेते हे !!

Kamyabi Shayari Hindi

जिस व्यक्ति में सफलता के लिए
आशा और आत्मविश्वास है,
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं।

जो छोटी-छोटी बातों में सच
को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी
भरोसा नहीं किया जा सकता।

“कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया
दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।”

स्त्री कभी नही हारती,
उसे हराया जाता है,
समाज क्या कहेगा यह
कहकर उसे डराया जाता है।

अपने अंदर से अहंकार को
निकाल कर स्वयं को हल्का करें,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है
जो हल्का होता है।

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

एक हारा हुआ इंसान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।

Kamyabi Ke Liye Shayari

हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे
तुझे हर तरीके से दूर रखे हर मुश्किल
से और तू हर पल खुश रहे दिल से

कोई गिरने में राजी है कोई गिराने में राजी है,
जो गिर कर संभल जाएं वही जीतता बाजी है।

एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।

लबों पर कुछ हँसी और आँखों में कुछ नमी दे गया,
ये साल जाते-जाते कुछ कामयाबी तो कुछ तेरी कमी…

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

ज़िन्दगी है मगर गर्मी-ए-रफ्तार का नाम,
मंज़िलें साथ लिये राह पे चलते रहना।

Kamyabi Ki Shayari In Hindi 
Kamyabi Shayari In Hindi 2 Line

परिंदो को मंज़िल मिलेगी यकीन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है..
अक्सर वो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलता है

Kamyabi Ke Liye Shayari

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।

हम कुछ भी जीते जी नही पा सकते,
जब तक हमारे अंदर उसके
लिए मर जाने का जुनून न हो।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।

कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है।

Shayari Kamyabi Ki

ज़िन्दगी आसान नही होती इसे बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज से, कुछ नजरअंदाज से।

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है।

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने।

कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के सामने,
मेरी माँ तरक्की की आस में कब से बैठी है।

Kamyabi Shayari Photo

आदमी गलती करके जो सीखता है,
वो किसी और तरह से नही सीख सकता।

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

Kamyabi Ki Shayari Hindi Mai

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

तिनका-सा है हौसला,
बना कर रखोगे
तभी तो बना रहेगा घौसला

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं।

Kamyabi Shayari Photo

जब किसी की बातो का हमे
फ़र्क़ पड़ना बंद हो जाता है।
तब ही तो हमे
जीना आ जाता है।

हम ज़्यादा मेहनत करेंगे
तभी कुछ होगा ,
कुछ ही मेहनत करेंगे
तो कुछ नहीं होगा।

अगर मेहनत आदत बन जाती है ,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है।

खाली जेब जीवन में ,
आपको 1 लाख चीज़ सिखाती है।

मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,
बस वही इस दुनिया को बदलता है।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते ,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते।
हासिल उन्हें होती है सफलता ,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।

अफ़सोस करने से बढ़िया है ,
कम से कम एक बार कोशिश करना।

Kamyabi Shayari Photo

पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।

लकीरें खींचते रहने से बन गयी तस्वीर ,
कोई भी काम हो –
बेकार थोड़ी होता है।

जो फकीरी मिज़ाज़ रखते है ,
वो ठोकरों में ताज रखते है।
जिनको कल की फिकर नहीं ,
वो मुट्ठी में आज रखते है।

Kamyabi Shayari In Hindi 2 Line

थोड़ा धीरज रख ,
थोड़ा ज़ोर लगाता रह।
किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को
खुलने में वक़्त लगता है।

हौसले के तरकश में ,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की –
उम्मीद ज़िंदा रख।

पैरों को बस चलना सिखा दो ,
मंज़िल करीब आती चली जाएगी।

Kamyabi Shayari Photo

बदल जाओ वक़्त के साथ ,
या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीख लो

हाथों की लक़ीर पे
कभी भरोसा मत करना ,
तकदीर तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते।

ये भी पढ़ें__________