पति के लिए शादी की सालगिराह की शुभकामनायें या Anniversary Wishes For Husband In Hindi की इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम आपके पति के लिए लाये है एक से बढ़िया एक शादी की सालगिराह की बधाई सन्देश जो आप अपने पति को भेज उन्हें शादी की सालगिराह विश कर सकती है।
Anniversary Wishes For Husband In Hindi की इस पोस्ट के बाद और अपने पति को शादी की सालगिराह की बधाई सन्देश भेजने के बाद अगर आप चाहती है की आप अपने पति की शादी की सालगिराह पर कोई बढ़िया सा गिफ्ट दें , जो उन्हें हमेशा याद रहे है उनके दिल के पास रहे तो आप पति की सालगिराह पर क्या गिफ्ट दें , ये पोस्ट पढ़ सकती है। इसमें हमने आपके पति के लिए एक से बढ़िया एक गिफ्ट आइडियाज के बारे में बताया है।
तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।
Anniversary Wishes For Husband In Hindi
मेरे प्यारे पतिदेव को तन, मन, धन और हृदय की
अनंत गहराइयों से शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत
शुभकामनायें और बधाई।
धागे की माला मंगलसूत्र के रूप में और तुम्हारा प्यार चाहिए सिंदूर के रूप में
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
मेरा दिल जिस पर फ़िदा है वो शख्श सिर्फ आप है,
मेरी जिंदगी में जो इतनी खुशियां हैं वो सिर्फ आपकी दुआ है। –
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश !!
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
मेरे दिल में आकर, मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा, ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
न जाने क्यों हर जगह, सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं
क्योकि इस दिल को, सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
Romantic Anniversary Wishes For Husband In Hindi
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।”
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
जन्मों जन्मों तक हमारा रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां हमारे जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से हमारा रिश्ता यूं ही सलामत रहे।
हमारी शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप मेरे हमसफ़र मेरे दिलदार है,
आपके सिवा किसी से ना प्यार है
जनम-जनम आप मेरे ही बने,
बस भगवान से यही दरकार है
हमारी शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
हमारी शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मेरे पतिदेव मेरे जान हो आप,
मेरा प्यार अभिमान हो आप
आपके बिना अधूरी हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो आप
हमारी शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Anniversary Wishes In Hindi For Husband
आपने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
इस रिश्ते को कैसे बयां करूं,
अपने प्यार को कैसे इजहार करूं,
क्या हो तुम मेरे लिए कैसे मैं बताऊं,
ये जिंदगी बस अब तेरे नाम करूं।
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
मेरी खुशियों को चार चांद लगाया है आपने,
सारी हसरतों को पूरा किया है आपने,
लगे न किसी की नजर हमारे रिश्ते को
बड़े प्यार से संभाला है इस बंधन को।
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Husband
कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी .
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
Anniversary Wishes Images For Husband In Hindi
आप मेरा ख्वाब मेरी ख्वाइश हैं
पर कही न कही आप अनजान हैं
कभी रूठ न जाना हमसे
क्योकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी,
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से पतिदेव आपको बनाया
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
Happy Wedding Anniversary My Sweet Husband
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
1st Anniversary Wishes For Husband In Hindi
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं.
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर
आपका साथ निभाएंगे !!
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी
दिया है आपने इतना प्यार मुझे
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे
पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
Anniversary Shayari For Husband In Hindi
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
अगर तुम कहो तो मैं फूल बन जाऊं,
ज़िंदगी का तुम्हारी एक उसूल बन जाऊं,
सुना है की रेत पर चलने से तुम महक जाते हो,
कहो तो अबके ज़मीन की धूल ही बन जाऊं
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
दर्द का सैलाब उमड़ा है दिल में..
रिश्तों ने आज फिर मेरा इम्तिहान जो लिया है..
शुकराना है उस रब का..कि मेरे हर गम में..
ऐ मेरे हमसफ़र.. तूने मेरा साथ हर कदम दिया है..”
हमारी शादी की सालगिराह मुबारक हो।
तो आपको हमारी ये पोस्ट Anniversary Wishes For Husband In Hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके लिए इसी तरह की बढ़िया बढ़िया पोस्ट लाते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। निचे कुछ पोस्ट दी गयी है जो आपको जरूर पसंद आएँगी तो टाइम निकाल कर उन्हें जरूर पड़ें , धन्यवाद
ये भी पढ़ें__________