Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi Font

दोस्तों मम्मी पापा के लिए शादी की शुभकामनाएं आप ढूंढ रहे है तो हम आपके लिए लाये है एक से बढ़कर एक Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi जो आप बेहिचक अपने मम्मी पापा का उनके शादी की सालगिरह पर भेजकर विश कर सकते है।

दोस्तों वैसे तो हमारे लिए मुश्किल है की हम उन्हें शुभकामनाएं दे पर उनकी शादी की सालगिराह पर विश करना हमारा कर्तव्य है। दोस्तों इसलिए इस Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi में सरल भाषा में लिखी हुए और मम्मी पापा के दिल को छु लेनी वाली शादी की शुभकामनाएं लिखी हुई जो आप भेजकर विश कर सकते है।

दोस्तों अगर आप मम्मी पापा के शादी के सालगिराह पर उन्हें गिफ्ट देना चाहते है तो मेरी इस पोस्ट में आप शादी की सालगिराह पर मम्मी पापा के लिए गिफ्ट पर क्लिक करके जान सकते है की आप अपने मम्मी पापा को उन्हें शादी की सालगिराह पर क्या गिफ्ट दे सकते है। दोस्तों आपके द्वारा दिया गया गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा। तो चलिए अभी पोस्ट को शुरू करते है।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

मां और पिता धरती पर भगवान के स्वरूप हैं.
हम ईश्वर के कृतज्ञ हैं कि हमें ऐसे माता-पिता दिए
ईश्वर इस जोड़ी को जन्म जन्मांतर तक सलामत रखे
आप दोनों को आपकी शादी की सालगिरह की बधाई

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

मेरे प्यारे मम्मी पापा को
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
भगवान आपको हमेशा खुश रखे!

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

कहते है माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं,
आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो !
आप दोनों को आपकी शादी की सालगिरह की बधाई

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

मेरे प्यारे मम्मी पापा को, दिल की गहराईयो से,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं,
आप हमेशा खुश रहे, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

आपकी शादी की सालगिरह का आज यह दिन आया है,
मेरे इस जीवन को आप दोनों ने मिलकर सजाया है,
अपने नसीब को करती हूं मैं सलाम कभी-कभी,
खुशकिस्मत हूं मैं, जो मैंने आप दोनों का प्यार पाया है।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

Happy Anniversary Mummy Papa In Hindi

मैंने बचपन से देखा है
आपने हर मुश्किल वक़्त में
हमेशा एक दूसरे का साथ निभाया है !
आप दोनों को सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा

खुशकिस्मत हूं मैं, जो आप दोनों को पाया,
माता-पिता के रूप में ईश्वर खुद मेरे जीवन में आया,
मुबारक हो आपको शादी की वर्षगांठ,
आपने मेरा यह जीवन खुशियों से सजाया।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

आप दोनों के बीच सच्चा प्यार देखकर मेरा दिल खुश हो जाता है। आपके बेटे के रूप में मैं आप दोनों को बेस्ट कपल मानता हूँ। हैप्पी एनिवर्सरी मम्मी पापा।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

कभी वो रूठ गए, तो इन्होनें मना लिया,
कभी हंस लिया, तो कभी हंसा लिया,
जीवन में पल पल को जोड़कर,
दोनों ने क्या खूबसूरत संसार बना लिया।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी।

वचन थे सात, भाए साथ साथ,
दुआ है हमारी, आप दोनों यूं ही,
थामें रहें एक-दूजे का हाथ।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

प्यार से कैसे थामें प्यार की डोर,
आपसे ज्यादा नहीं जानता कोई और।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Happy Anniversary Mummy And Papa

पापा मम्मी का प्यार,
यूं ही रहे बरकरार,
हंसते खिलखिलाते बीते दिन,
बार-बार आए खुशियों का ये त्योहार।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

आप दोनों का प्यार,
बरकार रहे सालों साल,
कभी छूने न पाए कोई गम,
यही दुआ है मेरी हरदम।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

बंधन है प्यार का और, डोर विश्वास की,
लोग देते रहें मिसाल, आप दोनों के साथ की।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पापा-मम्मी।

जिंदगी के लिए साँसे जरूरी है,
पर मम्मी पापा के बिना, ये ज़िंदगी अधूरी है।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

पापा का प्यार, मम्मी का दुलार,
रहे हमारे जीवन में यूं ही बरकरार,
हर साल बढ़ता रहे इसी तरह,
आप दोनों के बीच प्यार।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
ख़ुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
ग़म का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa

मैं रह सकता हूँ आपके बिन, यह सोचना बेकार हैं,
क्यूंकि माँ बाप के साथ से ही, चारो तरफ ढेर सारा प्यार है !
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

आज के दिन को हम बड़े उत्साह से मनाएंगे,
सालगिरह की खुशी में घर-आंगन सजाएंगे,
आप दोनों की जोड़ी यूं ही बनी रहे,
हम ईश्वर के आगे सिर झुकाएंगे।

आप दोनों का साथ यूं ही बरकरार रहे,
आपका जीवन यूं ही सदाबहार रहे,
हो न जुदा आप दोनों एक दूसरे से,
हर पहर आपकी जिंदगी में प्यार रहे।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

आप दोनों से मेरे चेहरे की मुस्कान है,
आप दोनों में बस्ती मेरी जान है,
आप दोनों का साथ हमेशा बना रहे,
आप दोनों ही मेरा अभिमान हैं।

सुहानी बनी रहे आप दोनों की ये जिंदगी,
हर मोड़ पर मुस्कुराती रहे आप दोनों की ये जिंदगी,
हमेशा आते रहें आपके जीवन में सुख के सवेरे,
अंधेरे से हमेशा दूर रहे आप दोनों की ये जिंदगी।

जीवन में ये पल हमेशा आते रहे,
खुशियों के गीत आप हमेशा गाते रहें,
प्रेम के दीप आप हमेशा जलाते रहें,
घर का आंगन आप हमेशा सजाते रहें,
आज के लिए इश्वर से यही मनोकामना करते हैं।

Anniversary Wishes For Mom Dad In Hindi

अपनी शीतलता से मुझे आपने हर ताप से बचाया है,
अपने आशीर्वाद से पूरे परिवार से बसाया है,
ये आप ही के कर्म हैं, जो भी हूं मैं,
आप पेड़ हैं, तो सिर्फ एक डाल हूं मैं।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

आप हैं, तो दुनिया का कोई गम नहीं है,
आप मेरे लिए भगवान से कम नहीं हैं,
खड़े हैं आप बाग बनकर मेरे आगे,
आपके होते कांटे मेरी राह रोकें,
कांटों में ये दम नहीं है।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

गुलशन में फूल खिलते गुलजार बनकर,
आप एक दूसरे के साथ सजते हैं, जैसे फूल हार बनकर,
आपके बिना इस जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती,
आप जिंदगी में आए हो ईश्वर का अवतार बनकर।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

हंस के हर दुःख आप दोनों ने सहा है,
दुनिया ने माता पिता को ईश्वर का रूप कहा है,
ऐसी जोड़ी ऊपरवाला हर रोज नही बनाता,
जैसा आप दोनों का प्यार बना रहा है।
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो.
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Anniversary Shayari For Parents In Hindi

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें
आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा.
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

जन्मों जन्मों तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार.
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं.
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Happy Anniversary Mom And Dad In Hindi

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

शादी की सालगिरह मुबारक हो
मुझे यह देखना अच्छा लगता है कि आप
शादी के इतने सालों के बाद भी एक दूजे से इतना प्यार करते हैं
भगवान से प्रार्थना है कि आप दोनों का प्यार सदा ऐसा ही बना रहे !
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

यह वर्षगांठ एक बार फिर आप दोनों के प्यार
और बंधन को एक साथ साबित करती है,
दुनिया की अद्भुत जोड़ी को सालगिरह की बधाई !

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
दुनिया की अद्भुत जोड़ी को सालगिरह की बधाई !

Wedding Anniversary Wishes For Parents In Hindi

आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ
सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के
वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ

Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में सदा हों ख़ुशियों का वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
माँ और पिताजी को सालगिरह की शुभकामनाएं

हर तकलीफ को पार करके,
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन,
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
माँ और पिताजी को सालगिरह की शुभकामनाएं

जीवन के हर डगर पर आप दोनों खुशी खुशी चलते जाओ,
हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाओ,
इसी तरह बना रहे हर जन्म आप लोगों का साथ,
ताकि आप प्यार की खुश्बू बिखेरते जाओ
माँ और पिताजी को सालगिरह की शुभकामनाएं

दोस्तों आपको Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi की ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके इसी तरह की पोस्ट लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। हमें आशा है की आपने अपने मम्मी पापा को उन्हें शादी की सालगिराह पर देने के लिए गिफ्ट जरूर पसंद कर लिया होगा। दोस्तों अगर अभी तक नहीं लिया है तो निचे लिंक पर जाकर आप गिफ्ट खरीद सकते है।

ये भी पढ़ें__________

Marriage Anniversary Wishes for Husband In Hindi

25th Anniversary Wishes in Hindi

Birthday Wishes for Mother in Hindi

Birthday Wishes for Brother In Hindi