Muskurahat Shayari मुस्कराहट शायरी एक ऐसी शायरियों का संग्रह जिसमे आप किसी की मुस्कान पर फ़िदा है और उसे उसकी प्यारी सी स्माइल की तारीफ को शायरी में बयां करना चाहते है तो ये Shayari On Muskurahat की पोस्ट सिर्फ आपके लिए है।
दोस्तों दुनिया मैं ऐसे बहुत से शक्श होते है जिनकी मुस्कराहट इतनी प्यारी होती है की देखते रहने का मन होता है। दुसरे कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके चेहरे से उनकी मुस्कराहट चली गयी होती है किसी बजह से । तो अगर आप ऐसी Muskurahat Par Shayari सर्च कर रहे है तो ये पोस्ट आपके बहुत हम आएगी।
दोस्तों Shayari Muskurahat की पोस्ट हम आपके लिए टेक्स्ट और इमेजेज के रूप में लेकर आये है जिससे आप आसानी कॉपी और इमेज को डाउनलोड कर सकते है। तो अगर आपको हमारी ये Hindi Shayari On Muskurahat पसंद आये तो निचे कमेंट करना न भूले। हम आपके कमेंट के इंतज़ार है। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।
Muskurahat Shayari
चेहरे पर मुस्कान और
दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर
जिंदगी हंस के जीता हूँ।
ये दुनिया जब भी
मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं,
तुम्हारी कमी बहुत खलती है …
अच्छा लगता है…
जब मेरे बिना कुछ कहे
बस मुझे देख कर…
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…
दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है
मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है
तेरी खुशियां मेरी मुस्कान है,
और मेरी मुस्कान सिर्फ तुम हो !!
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की
मुस्कराहट होठों का वो खुबसूरत घुमाव है,
जो कई टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!
जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे,
तब आपको कोई भी रुला नहीं पायेगा !!
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!
खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब
पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है!!!!
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी.
Shayari On Muskurahat
फोटो लेने के लिये अच्छे_कपडे नहीं,
बस मुस्कराहट अच्छी होनी चाहिये !!
आँख का आँसू तो हर कोई बन जाता है यहाँ पगले,
हम तो बस तेरी मुस्कराहट बनने की आरज़ू रखते हैं ….!!
फासलो से अगर मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है तुम दूरियाँ बना लो मुझसे
यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर . .
आपकी एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर💞
उनकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिये
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिये
सुन जरा ए-मुहब्बत मेरी,
कर रहा ये दिल इबादत तेरी…!
रब से यही दुआ है मेरी,
कभी न हो कम मुस्कान तेरी..!
चला जाऊं दूर कितना ही तुझसे,
लेकिन तेरी कुर्बत में ही निकले जान मेरी…!!!
सब पूछते हैं मुझ से …
मेरी मुस्कराहट का सबब
तू बता किस अंदाज से मैं …
तेरा नाम बयां करुं….
कितनी कोशिश करते है
तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे.
पर हमारी मुस्कराहट में
लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हंमेशा
Muskurahat Shayari Facebook
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की
मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है
यह जिन्दगी बहुत मुरादों के बाद अब रास आने लगी है,
इक मुस्कराहट बेवजह आने-जाने लगी है
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने…!!!
मुस्कान दिखा कर सोचता है,
अपनी उदासी छुपा लेगा वो
उसे लगता है नज़र चुरा कर
उसकी नमी भी छुपा लेगा वो
खुशियों के लिये हमें दुकान की नहीं
आपकी मुस्कान ही काफी है !
खुदा करे आपके चेहरे पर ही मुस्कान नहीं
आपका दिल भी हमेशा मुस्कुराता रहे…
वो आपका चेहरा,
आपकी बातें और वो मुस्कान,
जो तस्वीरों में नहीं
मगर मेरी आँखों में कैद है….
तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ ,
कोई लफ्ज नहीं जो देखे बस उसे,
जिंदगी से प्यार हो जाये
दिल❤ मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है,,!
Muskurahat Shayari In Hindi
दबे होंटों की मुस्कराहट को भी ,
इक़रार-ए-इश्क़ कहते हैं ,
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो..
उसने कहा वादा करो के
मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ोगे
मैंने कहा के “तुम मुस्कान हो मेरी ,
भला बिना मुस्कुराए कोई कैसे रह सकता है..”
दिल मै महादेव होंठो पर मुस्कान
बस यही है सच्चे भक्त की पहचान
पता है, तुम्हारी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है..??
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो.. और मैं तुम्हें देखकर…!!!
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है..!
तीर_तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है…!!
तेरी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
तुम इश्क़ करते हो या इलाज़।
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।
एक तेरा नाम लेते ही चेहरे पर.. हमारे मुस्कान आ जाती हैं.
हम कितनी मुश्किल में क्यों ना हो
बोले कोई प्यार से “श्री राधे राधे”
तो हमारी जान में जान आ जाती हैं
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती – मुनव्वर राना
मुझे इतनी फुरसत कहाँ कि अपनी तकदीर का लिखा देखू,
बस माँ की मुस्कराहट देखकर समझ जाती हूँ की, मेरी तकदीर बुलंद हैं।
ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,
हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे।
Muskurahat Par Shayari
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
कमब्खत वजह ही नही मिलती मुस्कुराने की…
ऐ-खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को,
जिसके भी लबो पे उभरे, मुस्कराहट के साथ उभरे।
तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हँसाने को जी चाहता है
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप
बिना खरीदे पहन सकते हो और,
जब तक यह हीरा आपके पास है
आपको सुंदर दिखने के लिये किसी और चीज की जरुरत नहीं है
फासलो से अगर मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है तुम दूरियाँ बना लो मुझसे
आँख का आँसू तो हर कोई बन जाता है यहाँ पगले,
हम तो बस तेरी मुस्कराहट बनने की आरज़ू रखते हैं ….!!
फोटो लेने के लिये अच्छे_कपडे नहीं,
बस मुस्कराहट अच्छी होनी चाहिये !!
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी.
खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब
पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है!!!!
Teri Muskurahat Shayari
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!
जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे,
तब आपको कोई भी रुला नहीं पायेगा !!
मुस्कराहट होठों का वो खुबसूरत घुमाव है,
जो कई टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की
उनकी हर एक ”मुस्कराहट” जीने का सबब बन जाती है,
वरना तो इस जमाने में बहुत_गम हैं रूलाने को
शिकन “पेशानी” पे होंठों पर मुस्कुराहट भी है,
तुम ये हुनर जिंदगी का ”लाते” कहाँ से हो।
है #भगवान तेरा एक एहसान_चाहिए..
मेरे अपनो के ”चेहरे” पर हर पल मुस्कान चाहिए
ज़िन्दगी कम देती है ‘मौका’, मौका देख खुद ही “मुस्कुरालिया” करो !
एक बोसा ”होंट” पर फैला #तबस्सुम बन गया
जो हरारत थी मिरी_उस के बदन में आ गई.
Hindi Shayari On Muskurahat
कितना ”कोशिश” करते हैं ..
तुम्हे #छिपा कर रखने की सबसे…..
लेकिन हमारी-मुस्कराहट में.
लोग तुम्हे ”ढूंढ” ही लेते है हमेशा……!!
बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब_मुसकुरा देता हूँ
आधे ”दुश्मनो” को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
यह भी पढ़े।
मुस्कुराहटें-झूठी भी हुआ करती हैं साहब
इंसान को देखना नहीं बस-समझना सीखो
बहुत ”खूबसूरत” है तुम्हारी #मुस्कराहट,
पर तुम ‘मुस्कुराते’ कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम_नज़र आते ही कम हो!
कभी किसी को एक पल की #मुस्कान देके देखो,, असली ख़ुशी का ”अहसास” तुम्हे उसी दिन होगा.. तुम ”हँसो” तो दिन निकले, #चुप रहो तो रातें हैं, किस का #ग़म कहाँ का ग़म, सबफ़ुज़ूल बातें हैं!”
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ; तो क्या_हुआ, थोड़ा तुम चलो, थोड़ा हम चले, थोड़ा ‘तुम’ चलो;थोड़ा हम चले, फिर #रिक्शा कर लेंगे।।
हमारी #मुस्कुराहट पर न जाना दिया तो ”क़ब्र” पर भी जल रहा है
है आप के ‘होंटों’ पे जो मुस्कानवग़ैरा क़ुर्बान गए उस पेदिल ओ जान वग़ैरा
क़भी चुपके से #मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे हर पहरे को ”हटा” कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी_खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ ‘लम्हें’ को लुटा कर देखना।
मुस्कुरराने के मकसद न ढूंढो, वर्ना_जिंदगी यू ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी #मुस्कुकरा के देखो, आपके साथ-साथ_जिंदगी भी मुस्कुरायेगी …
Aap Ki Muskurahat Shayari
हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब प्यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!
जिंदगी तो जीत ही लेंगे
बस चाहत होनी चाहिए
हम भी दिल हार जाएंगे
बस मुस्कुराहट होनी चाहिए !
कभी तो भूलकर गमो में
थोड़ा मुस्कुरा लिया करो
वैसे भी जिंदगी हंसने
के मौके कम देती है..!
अपने होठो पर मुस्कुराहट
की कुछ बूंदे छिड़क लेती है
इस तरह वह अपनी
आंखों में बसे दर्द को छुपा लेती है..!
मिल जाए किसी भीड़ में यूं
नजरे ना फेरीऐगा बाते ना सही
अपने लबो की मुस्कुराहट ही दीजिएगा..!
मुस्कुराहट एक कमाल की
पहेली है जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलायेगा !
तुम्हे मैने कभी यादो मे तो कभी ख्वाबो मे देखा
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को
अब मैने खिलते गुलाब मे देखा !
Muskurahat Pe Shayari
जिन्दगी मे हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी
की जरूरत है जिन्दगी को इस अंदाज मे जिओ कि
आपको देखकर लोग कहे वो देखो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत है !
ये झुमका उसकी पसंद का है
और ये मुस्कराहट उसे पसंद है
लोग पूछते है सब मेरी अदाओं का
मैं कहती हूँ उसे पसंद है !!
मुस्कुराना ही खुशी नही होती
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही
होती खुद से भी ज़्यादा ख्याल
रखना पड़ता है दोस्तो का क्योकि
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती !
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो
वर्ना ज़िन्दगी यूँ ही गुज़र जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो
तुम्हारे संग ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी !
ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमे कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज मांगते है रोज
भगवान से अपनो के चेहरे पे हर
पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए !
ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत
खूबसूरत है फिर भी तू मेरे अपनो की
मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती !
बस एक छोटी सी दुआ है जिन
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!
ये भी पढ़ें__________