नवजात बच्चे के जन्म लेते ही परिवार में खुशियों का माहौल होता है। हर कोई नवजात बच्चे का स्वागत अच्छे तरीके से करना चाहता है। और बच्चे को बहुत सारा प्यार मिलता है। ऐसे में रिश्तेदारों के ढेर सारे मैसेज आने लगते है नवजात बच्चे को विश करने के लिए। अगर आप भी किसी नवजात बच्चे के लिए New Born Baby Wishes In Hindi ढूंढ रहे है तो आपकी तलाश यहाँ ख़त्म होती है।
यहाँ आपको 55 New Born Baby Wishes In Hindi मिलेंगे , जो आप अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, या दोस्तों के घर नए मेहमान के आने पर भेज सकते है। नवजात बच्चे के लिए शुभकामनायें, भेजना आपके प्यार को दर्शाता है। और आप नवजात बच्चे के लिए शुभकामनायें भेजकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर सकते है।
Best New Born Baby Wishes In Hindi
नवजात बच्चे के लिए शुभकामनायें हिंदी में
घर पर नए मेहमान के आने पर, आपको बहुत बहुत शुभकामनायें। हम भगवान से बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य और सुनहरे भविष्य की कामना करते है।
घर पर आपके साच्छात भगवान कृष्णा जी आये है। आपको और आपके पूरे परिवार को नए सदस्य के आने की लाख लाख बधाइयां।
साच्छात लक्ष्मी जी को आपके घर पर पधारने की हार्दिक शुभकामनायें। आप और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनायें।
नए मेहमान के आने की, आपको और आपके परिवार की दिल से बधाई। ईश्वर आपके और आपके नन्हे बच्चे को किसी भी बुरी नज़र से बचाये ।
भगवान ये यही प्रार्थना है की आपका नया बेबी सही सलामत रहे। आपको हमारी और आपके बच्चे को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद ।
अपने परिवार के सबसे नए सदस्य को बधाई।
आप सभी को आशीर्वाद और शुभकामनाएं, आने वाले वर्षों में आपका पुत्र अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि प्राप्त करें, हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
Wishes For New Born Baby In Hindi
हम आपको और आपके पूरे परिवार को दुवाएँ देते है, आपके घर मे एक नया मेहमान आया है।
हम सब उसकी अच्छी सेहत और खुशियों के लिए, भगवान से प्राथना करते।
मुझे अंटी बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं बहुत उत्साहित हूँ। आपके नए बेटे को बधाई। मुझे अपने भतीजे से मिलने का इंतजार है! हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
नौ माह की तपस्या, उसके आने का जश्न । उसका जन्म ही, जीवन-मरण का प्रश्न ।। पैदाइश की उसकी, एक संविधान बना देती है । जन्म के साथ, कई रिश्तों को जन्म दे देती है ।
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
बच्चे के आने की मीठी खबर सुनी, माता-पिता के रूप में शामिल होते ही माता-पिता के बीच का रिश्ता और मजबूत हो गया। शिशु के आगमन के लिए शुभकामनाएँ
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
New Born Baby Status in Hindi
खुशी मनाओ क्योंकि स्वर्ग ने तुम्हें सबसे अच्छा उपहार दिया है जिसे पाना हर किसी का सपना होता है। आपके बेबी बॉय के आगमन पर, बधाई।
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
बच्चा भगवान की एक अनमोल संतान है, जो आपको एक उपहार के रूप में दिया जाता है।
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
हम आपके परिवार में भगवन के इस प्यारे से तोहफे के लिए हमारी शुभकामनाएं देते हैं
मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि आप इस छोटे से भगवान के तोहफे के लिए माता-पिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
New Born Baby Quotes In Hindi
नौ माह की तपस्या, उसके आने का जश्न । उसका जन्म ही, जीवन-मरण का प्रश्न ।। पैदाइश की उसकी, एक संविधान बना देती है । जन्म के साथ, कई रिश्तों को जन्म दे देती है ।
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
आपके घर माता रानी ने नन्ही परी के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है आपको ढेर सारी बधाइयां
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
हम आपके परिवार में नए शिशु का स्वागत करते है और उसके स्वस्थ्य की मनोकामना करते हैं। आपको और आपकी पत्नी को बधाई!
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
आपके घर में छोटा राजकुमार आ गया है, और हम आप नए माता-पिता के लिए बेहद खुश हैं। आपके नवजात शिशु के आगमन पर बधाई।
आपके नवजात शिशु को हमारा ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और ऐसे ही हस्ता खेलता रहे आपका लाल। नवजात शिशु के आगमन पर बधाई।
New Baby Born Status In Hindi
आप अपने बच्चे को जिंदगी की हर परेशानियों से बचाएंगे, हमे आशा हैं आप दोनों एक अच्छे माता पिता बन कर दिखाएंगे
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
आपके लाडले को देख के ये दुआ हैं हमारी, सदा सलामत रहे ये ख़ुशी तुम्हारी।
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
हम भगवान् से प्रार्थना करते हैं की आपका नवजात शिशु अच्छे स्वास्थ्य, खुशी, और समृद्धि प्राप्त करें।
हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
आपके परिवार की तस्वीर आपके नवजात बच्चे के आने से पूरी हो गयी हैं। आपको और आपके पुरे परिवार को बधाई और भगवान आपके नवजात शिशु को आशीर्वाद दे।
मैं आप दोनों माता पिता के लिए बहुत खुश हूं और छोटे से मेहमान को देखने का इंतजार अब नहीं कर सकता। आपको बधाई और भगवान आपके नवजात शिशु को आशीर्वाद दे।
New Baby Status Hindi
आपका लाडला आपके बुढ़ापे का सहारा हैं, आपके आँखों का तारा हैं और आप दोनों का एक मात्रा सहारा है। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
आपका नन्हा मेहमान भगवान का भेजा गया उपहार है, जो की भविष्य में रोशन करने वाला आपका नाम हैं। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
बच्चे के जन्म से ज्यादा खूबसूरत और कुछ नहीं होता हैं। बेटे के जन्म के लिए आपको बहुत बहुत बधाई
हर बार जब वह आपको देख कर मुस्कुराता है और अपने छोटी छोटी ऊँगली से आपका हाथ पकड़ता हैं तो एक माँ का दिल खुशी से खिल जाता है। बेटे के जन्म के लिए आपको बहुत बहुत बधाई
आशा करता हूँ की आपका नवजात शिशु आपके जीवन में पहले से भी ज्यादा ख़ुशी ले कर आये, जब भी मैं इसे देखु तो इसका गाल पकड़ने को दिल कर आये।
New Born Baby Wishes In Hindi Language
भगवान् अपनी सारी शक्ति इस छोटे से बच्चे पर बरसाए ताकि इस बच्चे का जीवन सफल बन जाए।
आपके नवजात बच्चे के लिए सबसे अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं।
आपका नवजात शिशु आपका हाथ थोड़े समय के लिए ही पकड़ेगा। लेकिन वह आपके दिल में जीवन भर रहेगा। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
नाम तो हर बच्चे का रखा जाता है पर ईश्वर से कामना है की आपके बच्चे का सारे विश्व में नाम हो।
ईश्वर की अनुकम्पा से आपके नवजात बच्चे की मुस्कान से आपका सम्पूर्ण जीवन रोशन हो जाएगा। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
परिवार में नन्हा मेहमान आया है, परिवार की गरिमा बढ़ाने परिवार की आन बान और शान आया है।
New Baby Wishes In Hindi
जीवन का यह अनमोल दिन सदियों तक याद रहेगा, मेरा इस नवजात बच्चे के सर पर जीवन भर आशीर्वाद रहेगा।
आपके बच्चे के जीवन में ईश्वर करे कभी दुःख का नाम ना आएं, आपको इस बच्चे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपको माता-पिता बनने का अवसर मिला है इसकी आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।
अब आपके जीवन में नन्ही सी पारी आ गई है तो अपने जादू से वह आपके जीवन के सभी आपदाओं को छू मंतर कर देगी।
आपके घर नन्हा मेहमान पधारे है इसकी आपको ढेरों बधाइयाँ।
ईश्वर का आशीर्वाद रहे आपके बेटे के सर पर, कभी दुविधाएं दस्तक ना दे सकें आपके घर पर।
अब परेशानी की कोई बात नहीं ये नन्ही सी जान आपके जीवन में फिर से जान भर देगी।
Wishes For New Born Baby In Hindi
आपका बेटा ऐसा काम करेगा की सारे जग में आपका नाम करेगा। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
जीवन खुशियों से अब भर जाएगा जैसे ही शिशु आपके घर में पहला कदम रख जाएगा। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
ईश्वर ने ये तोहफा आपके जीवन में भेजा है, ईश्वर ने तोहफे के रूप में इस नन्ही परी को आपके घर भेजा है “शुभकामनाये”
उमड़ रही है आपके घर में खुशियों की भावनाएं, नन्हे मेहमान की आपको शुभकामनाएं।
Best Wishes For New Born Baby In Hindi
ईश्वर से प्रार्थना है की आपके बच्चे से मुसीबतें हमेशा कौसों दूर चले, ईश्वर से बस यही प्रार्थना है की आपका बच्चा फूले-फले।
आपके घर लक्ष्मी पधार चुकी है अब आपकी क़िस्मत के द्वार खुलने से कोई नहीं रुक सकता।
अब किलकारियां गूंजेगी घर में दुःख का ना कोई डेरा होगा, बहुत देख ली दुःख की रातें अब इस नन्हे मेहमान से सम्पूर्ण परिवार में सवेरा होगा।
आपके जीवन में इस नन्हे यात्री के जुड़ने से अब आपके जीवन का सफर और भी खूबसूरत हो जाएग।
Born Baby Wishes In Hindi
लक्ष्मी घर में पधार चुकी है तो समझ लीजिए की हर उलझन को वो संभाल चुकी है “बेटी के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं” हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
अब जो आपके जीवन में ये नटखट गोपाल जन्में है, तो आपका सम्पूर्ण जीवन अब आनंदमय है “बेटे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है की खुशियों की छाया आपके जीवन में हमेशा छाई हो, इस नन्हे मेहमान की आपको बधाई हो।
ईश्वर आपके बच्चे का जीवन संवार दे, माता-रानी उसे आशीर्वाद और प्यार दे “नन्हे मेहमान की शुभकामनाएं” हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
Newborn Baby Shayari In Hindi
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु, समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे! नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाइयां।
हंसेगा, खिल खिलाएगा आपको अपने साथ नचाएगा ये नन्हा मेहमान हर दिन आपको मम्मी-पापा कह के बुलाएगा। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
देखो देखो छोटा सा, नन्हा सा, कृष्णा आया है बड़ा होकर आपका ऊंचा नाम करेगा।
खेलो, खिलाओ और रोज घुमाओ अब इस नन्ही सी जान को अच्छी परवरिश देकर ऊंचा मुकाम दिलाओ। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
मुझे आशा है की आपकी New Born Baby Wishes In Hindi तलाश यहाँ ख़त्म गयी होगी , नवजात बच्चे के लिए खिलौने या गिफ्ट देने है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जाने की कौन सो गिफ्ट नवजात बच्चे के लिए बेस्ट रहेगा। हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहते है। आप ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। धन्यवाद
ये भी पढ़ें__________