प्यार में धोखा मिलना, एक बहुत बड़ी सजा है, इस सजा की तकलीफ उसी को समझ आती है जिसने प्यार किया हो। और इसी तकलीफ को थोड़ा काम करने के लिए हम आपके लिए लाये है Dhoka Shayari in Hindi , और प्यार में धोखा बेवफा शायरी, जो आप अपने फेसबुक और व्हाट्सप के स्टेटस पर लगा सकते है।
Dhoka Shayari के इस पोस्ट में आपको एक से बढ़कर गम भरी धोखा शायरी मिलेगी जिसे पढ़कर न सिर्फ आपको सुकून मिलेगा बल्कि जिसने आपको धोखा दिया है उसे भेजकर अपने दिल का हाल बता सकते है।
Pyar Me Dhoka Shayari इस पोस्ट में आपको हिंदी में मिलेगी जो सिम्पली कॉपी करके या Dhoka Shayari Image को डाउनलोड करके भेज सकते है या स्टेटस पर लगा सकते है।
निचे धोखा खाने के बाद कैसे अपने आप को संभाले और इस दर्द से कैसे निकले ये भी बताया तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Dhoka Shayari in Hindi | प्यार में धोखा बेवफा शायरी
अनजाने से दिल लगा बैठे हम,
इस प्यार में धोखा खा बैठे हम ,
उनसे क्या गिला करे, अरे भूल तो हमारी ही थी,
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे हम ।
मोहब्ब्त भी करके देख ली मैंने, ये सब धोखा है।
वक़्त की बात है, की वक़्त पर कोई किसी का नही होता है।
चेहरों के लिए आईने कुर्बान कर बैठे हम,
इस शौक में बहुत नुकसान कर बैठे हम,
वो महफ़िल में भी मुझे गालियाँ देकर बहुत खुश थे,
जिस शख्स पर सारी कायनात कुर्बान कर बैठे हम।
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत में,
तो झूठ अपनी लबो को कहने देते.
और जब मै सुखी था अपनेपन में
तो मुझे अपने बिना ही रहने देते।
सच्चा इश्क किया है
तो अब, बेवफाई के गीत हम ही गायेंगे,
बेवफाई में तेरा नाम न उठे
इसलिए हम आँशु लेकर हर शहर में मुस्कुरायेंगे।
Pyar Me Dhoka Shayari
अपने दिल का दर्द उसे बताना चाहता हूँ मैं,
उसे कितना चाहता हूँ वो महसूस कराना चाहता मैं,
कितना रोया हूँ उसे पाने के लिए,
उसकी गोद में सर रखकर उसे बताना चाहता हूँ मैं।
कितनी ख्वाहिशों के साथ जी रहे थे हम,
उस बेवफा ने धोखा ऐसा दिया प्यार में,
मेरी ज़िंदगी का हर सपना हमसे छीन लिया उसने।
मैं मतलबी नहीं जो तुम्हे धोखा दे दूँ ,
बस इतना समझ लेना की मैं तुम्हे समझ नहीं पाया।
प्यार में कुछ ऐसा दर्द मिला, जिसकी कोई दवा नहीं
फिर भी हंस रहा हूँ मैं, उस बेवफा से कोई गिला नहीं
और कितना रोऊ, उसके लिए जो मेरा था ही नहीं
किस्मत तो देखो चाहा उसको
जिसे खुदा ने मेरी तक़दीर में लिखा ही नहीं।
मैंने क्यूँ ये आशिकी कर ली
अपने हाथों बर्बाद ज़िन्दगी कर ली
उनके जाने से ज़िन्दगी मेरी कुछ यूँ बदली
मेरी खुशियों ने खुदखुशी ही कर ली।
बिछड़ कर भी बिछड़ नहीं पाया हूँ तुमसे,
अब तो तभी बिछड़ पाउँगा, जब साँसे बिछड़ेंगी हमसे।
प्यार में धोखा देने वाली शायरी
महसूस कर रहा हूँ, तेरी लापरवाहियों को कुछ दिनों से ,
अगर बदल हम गए तो, मनाना तेरे बस की बात नहीं।
उस धोखेबाज़ ने बेशक मेरा दिल तोडा दिया ,
मगर दिल के उन्ही टुकडो में, आज भी वो धोखेबाज़ बसा है।
तेरे बिन टूट के बिखर जाऊंगा,
तु मिल जाये तो गुलशन की तरह खिल जाऊंगा,
तु ना मिली तो जीते जी मर जाऊंगा,
तुझे जो पा लिया तो मर कर भी जी जाऊंगा।
ना जाने क्या लिखा था तक़दीर में मेरी,
जिसे भी मैंने चाहा उसी ने धोखा दे दिया।
अरे साहब,
हम तो इस बात को लेकर शुक्र मनाते है,
धोका देने वालों मे नहीं,
धोका खाने वालों मे नज़र आते है।
धोखा तो दे दिया तुमने, चलो कोई बात नहीं ,
एक बात हमेशा याद रखना,
गलत करके अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।
कोई शिक़ायत नहीं उससे,
ना अब भरोसा उस पर है,
ये सिखाया है उसने,
कि प्यार बस एक धोखा है।
Pyar Ek Dhoka Hai Shayari
पल पल उसका साथ निभाया हमने
उसके एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्द्र के बीच में पहुँच कर फरेब किया उसने
वो कहती तो किनारे पर ही डूब कर मर जाते हम
टुटा हो अगर दिल, तो दुःख बहुत होता है
करके मोहब्बत किसी से, ये पागल दिल रोता है
दर्द का अहसास तो तब होता
जब उसके दिल में कोई और होता है।
अरे ! धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
दोस्त – हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते
जानता था की वो धोखा देगी एक दिन पर,
चुप रहा मैं
क्यूंकि उसके धोखे में जी सकता हूँ
पर उसके बिना नहीं
धोखा देने की मुझको, तेरी हिम्मत नहीं है,
विश्वास पर वार किया है तुमने,
वफ़ा निभाने की तेरी हैसियत नहीं है तेरी ।
प्यार में बर्बाद किया है तुमने।
जबसे प्यार में धोखा खाया है मैंने,
हर हुस्न वालों से डर लगता है मुझे …
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझको,
अब उजालों से भी डर लगता मुझे … ।।
Love Dhoka Shayari
मोहब्बत में कोई जी गया और कोई बेमतलब प्यार में मर गया,
मोहब्बत आग का दरिया है फिर भी मैं उतर गया,
प्यार में जख्म के हिसाब बहुत पुराने है ऐ- दोस्त,
कोई जख्म दे गया तो कोई जख्म भर गया … ।।
उन्होंने हमें यूँ आजमाकर देख लिया ,
एक धोखा हमने भी प्यार में खाकर देख लिया …
क्या हुआ जो हम उदास हुए ,
शुक्र इसका की उन्होंने तो अपना दिल बहलाकर देख लिया … ।।
पल पल मेरी सांसे ख़तम हो रही है ,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है …
उस बेवफा से ना पूछो यारों, मेरी मौत की वजह ,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए अपने आँशु बहा रही है …
इस बात का नहीं गम, की कसम अपनी भुलाई तुमने ,
गम तो इस बात है, कि रकीबों सी निभाई तुमने …
कोई थी रंजिस अगर तुमको, तो कहती मुझसे ,
बात आपस की थी सबको क्यों बताई तुमने … ।।
बहुत तलाश किया पर कहीं खो गए है वो,
ढूंढने की बहुत कोशिश की, पर नहीं मिले वो,
मैंने तो बफा की लेकिन.. उसके प्यार में शायद खोट था…
इसलिए तो किसी और के आगोश में खो गए वो… ।।
उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है,
जिसे चाहो वो ही अपनों से दूर होता है,
दिल टूट 💔 कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर- चूर होता है …. ।
धोखा देने वाली शायरी
हर मुलाकात पर वक्त 🕣 का तकाजा हुआ मुझे ,
हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ मुझे ,
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते, मैंने
आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ मुझे।
मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए।
रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए
धीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गए
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुनाह बन गयी
और वो गुनाह करके बेकसूर हो गए।
बदनामी के दर से मैं रो नहीं पा रहा ,
तेरी याद के साये में सो नहीं पा रहा।
सोचा के तुझे भूल कर, किसी और को याद करू,
पर लाख कोशिशों के बावजूद
मैं किसी और के ख्यालो में खो भी नहीं पा रहा।
धोखा शायरी
उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलने की आस है,
ज़ख़्म नही पर दर्द का एहसास है,
ऐसा लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उनके पास है.
ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे
और तेरे धोखे में आके किसी से दिल न लगाया।
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर कहे
कि, हम आपके बिना जी नही सकते.
हर भूल तेरी माफ़ की , हर खता को तेरी भुला दिया।
गम ये है कि मेरे प्यार का , तूने बेवफा बनके सिला दिया।
आग दिल में लगी, जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको मेरी द्वारा ये धोखा शायरी पसंद आयी होंगी। और ये आपके काम भी आयी होंगी। अगर आपको पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ।
ये भी पढ़ें__________