दोस्तों जब भी किसी को प्यार होता है तो वो उसी में डूबा हुआ रहना चाहता है , और अपनी प्रेमिका को रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई भेज कर उसे अपने प्यार का एहसास कराता रहता है। अगर आप भी किसी के प्यार में डूबे हुए है और अपनी प्रेमिका को रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई भेजना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
प्यार एक एहसास है जिसे सिर्फ मन की भाषा और दिल के राग से ही समझा जा सकता है। प्यार होने पर अपनी मोहब्बत को हासिल करने और प्यार में पूरी तरह डूब कर एक अलग नयी दुनिया बसाते है और अपनी नयी दुनिया में ही सिर्फ प्रेमी और प्रेमिका रहते है।
प्यार शुरू होने और प्यार में पड़ने के बाद सिलसिला शुरू होता है शायरियों का , क्यूंकि आशिक़ सिर्फ शायरी से ही अपने दिल की बात अपनी प्रेमिका तक पहुंचाते है। अगर शायरी बढ़िया हो तो वो दिल को छु जाती है। शायरी से लोग अपने प्यार का इज़हार , टूटे दिल की दरकार , तड़प की गुहार सब कुछ बयान कर सकते है।
रोमांटिक शायरी की इस पोस्ट में अगर कोई शायरी पसंद आती है तो आप कमेंट करके बता सकते है। और हमें और भी बढ़िया शायरी डालने के लिए प्रेरित कर सकते है।
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई प्रेमिका के लिए
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख
तेरी धड़कन ना बढ़ जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि,
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आए।
नहीं पता की वो कभी मेरी थी भी या नहीं
मुझे ये पता है बस की माई तो था उमर बस उसी का रहा
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रूत में तुम्हारा इंतजार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं..
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
couple रोमांटिक शायरी
कैसे कहूं कि इस दिल के लिए,
कितने खास हो तुम..!
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!!
प्यास को एक कतरा पानी काफी है
इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है
डूबने को समंदर में जाएं कहां
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है।।
आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊं,
साथ रहूं मै तुम्हारे ना किसी और को नजर आऊं
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं..
जी भर के देखूं तुझे अगर तुझको गवारा हो
बेताब मेरी नजरे हो और प्यार तुम्हारा हो
जान की फिकर हो ना जमाने कि परवा
इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो…
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
तुम “हंसों” तो “खुशी” मुझे होती है,
तुम “रूठो” तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,
महसूस करके देखो “मोहब्बत” ऐसी होती है.!!
न जिद है न कोई गुरुर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे..!!
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है.!
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी सांसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनों से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नही कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
काश इक दिन ऐसा भी आए
हम तेरी बाहों में समा जाएं,
सिर्फ हम हों और तुम हो
और वक़्त ही ठहर जाए।
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल में छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों में दूर से
इसीलिए हम पलकें झुका के रखेंगे।।
ना हीरों की तमन्ना है और ना
परियों पर मरता हूं…
वो एक “भोली सी” लड़की है
जिसे मै मोहब्बत करता हूं!!
बेहद रोमांटिक शायरी
ऐसा क्या बोलूं के तेरे दिल को छू जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नही तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं की ये मन्नत मेरी पूरी हो जाए।
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए हैं बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मै भूल।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यूं करूं,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया।
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नही है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द की राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे… क्योंकि
मुझे जीने की राहत तुम्हीं से मिलती है…
पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है।
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
जिंदगी हो मेरी बस बात मान लो
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं
बस एक जान है जब चाहे मांग लो !!
गवाही ना मांग मुझसे की मै मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं,
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं।
नीद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता..!
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है…
दिल धड़कने की वजह तुम हो,
सांसे चलने की वजह तुम हो,
इस दिल को कभी धोखा मत देना
इस दिल की पहली और
आख़िरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो।
अजनबी बनकर आए थे वो..
जाने कब मेरी पहचान बन गए..
कहां कोई रिश्ता था उनसे..
देखते ही देखते मेरी जान बन गए..
परछाई बन कर जिंदगी भर
तेरे साथ चलने का इरादा है..
तोड़ कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है..
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!
कह दो अपनी यादों से की
हमे यूं ना तड़फाया करे,,
हमेशा चली आती है अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो साथ लाया करे।
मेरी इस दीवानगी में कुछ
कसूर आपका भी है,
आप इतने प्यारे ना होते,
तो हम भी इतने दीवाने ना होते!!
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी
आप दूर हो लेकिन दिल में यह अहसास होता है,
कोई खास है जो हर वक्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा खास होता है।
मोहब्बत की राहों में सिर्फ गम नही है,
हर प्यार करने वालों की आंखें नम नही हैं
प्यार तो सिर्फ नाम से बदनाम है,
वरना प्यार में मिलने वाली खुशियां कुछ कम नही हैं.!
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नही,
दूर है वो मुझसे पर खफा नही,
आज भी प्यार करता है वो मुझसे,
थोड़ा जिद्दी है पर बेवफ़ा नही।
ना चांद की चाहत है, ना तारों
की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही
मेरी ख्वाहिश.
उदास हूं पर तुझसे नाराज़ नही,
तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नही,
झूठ कहूं तो सबकुछ है मेरे पास,
और सच कहूं तो तेरे सिवा
कुछ नही है खास…
हम दोनों दूर हैं पर
प्यार करना छोड़ा नही है,
भले ही हम दोनों बात ना करें,
रिश्ता हमने तोड़ा नही है।
खूबियां इतनी तो नहीं हम में की,
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे,
भुलाना भी आसान ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे.
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
जो दिल से मिले वो है प्यार,
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
तुमसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल तड़प रहा है
दिल को बहलाया तो आंखे रो पड़ी
आंखो को चुप कराया तो सांसे बोल पड़ी।
कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी स्पेशल होता है, क्योंकि…
स्माइल तो सबके लिए होती है मगर
गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिसे
हम हद से ज्यादा प्यार करते हैं.!
यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम..
तुम बिन कोई और नही है मेरा,
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम।
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2022
तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है
ये दिल आपको कितना याद करता है
ये तुम्हें बता पाना मुश्किल है।
कभी सोचा ना था कि किसी से
इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिन,
एक दिन भी रहना मुश्किल हो जाएगा।
मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है !!
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं
आपसे मगर इन आंखों में मोहब्ब्त का इंतजार वही है।
कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम।
तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू कीमत बता मुस्कुराने की।
हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए।
तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,
ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों..
कुछ नही चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है,
हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमे याद रखना, ये अहसान ही काफी है…
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे.!
ये नजर नजर की बात है
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, आपको कैसी लगी नीचे कमेंट में आप बता सकते है। और ये भी बता सकते है की आपको कैसी शायरी और चाहिए। हम आपके लिए नयी नयी शायरी लेकर आते रहता है तो बने रहिये हमारे साथ। आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है नीचे शेयर के बटन पर क्लिक करके शेयर कर सकते है।
ये भी पढ़ें__________