दोस्तों वक़्त ऐसी चीज़ है जो किसी के बस में नहीं होता है , इंसान वक़्त का गुलाम बन कर रह जाता है , लेकिन अगर इंसान अपनी चाहे तो वक़्त को अपना गुलाम बना सकता है, और इसलिए अगर आप वक़्त को गुलाम बनाना चाहते है तो हमें आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आये है Waqt Shayari, वक्त पर शायरी , जो आप पढ़ कर या फ़ोन में स्टेटस लगाकर, अपने आप को वक़्त के खिलाफ चला सकते है।
दोस्तों ये शायरी पढ़ कर आपके अंदर भी वक़्त के लिए जो भी नासमझ है वो दूर हो जाएगी, आप वक़्त की कदर करना समझ जायेंगे , आप जान जायेंगे की अगर आप वक़्त सही नहीं है तो सब कुछ बदल जाता है , कोई अपने नहीं रहता है , सब कुछ बदल जाता है।
दोस्तों इस पोस्ट में आपको, वक्त पर शायरी, Waqt Shayari in Hindi , बात नहीं करने की शायरी, वक्त की बात है status, Time Shayari, Waqt Status in Hindi मिलेंगे जो आपके बेहद काम आएँगी।
Waqt Shayari in Hindi | वक्त पर शायरी
किसी ने पूछा … इस दुनिया में आपका कौन है..
मैंने हंस कर कहा…. वक़्त
अगर वो सही तो सभी अपने..
वरना कोई नहीं
अपने ख़िलाफ बातें, मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूँ
जवाब देने का हक, मैने वक्त को दे रखा है
वक्त आने पर करवा देंगे हदो का एहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है
समय के साथ बदलने का हुनर तो हर कोई रखता है जनाब
मज़ा तो तब आये जब समय बदल जाए, लेकिन इंसान ना बदले
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं…
वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे…
Time Shayari
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है.
संघर्ष की राहों पर चल कर इंसान सफल हो जाता है,
विश्वास जो होता है खुद में तो समय बदल ही जाता है।
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है
वक्त गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं।
धीरे-धीरे सब कुछ संवर जाता है,
वक़्त कितना भी मुश्किल हो गुज़र जाता है।
कभी मचलता था ये दिल आज कल सुधर गया है,
जबसे जिंदगी का अच्छा वक्त गुजर गया है।
वक़्त और किस्मत पर कभी
घमंड न करो
सुबह उनकी भी होती है जिन्हे
कोई याद नहीं करता
दुनिया समझती थी बेकार जिसे
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,
मंजिल चुन कर आगे बढ़ चुका हूँ मैं
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, वक्त भी बदल जायेगा।
अभी भी वक्त है, वक़्त यूँ बेकार ना कर
खींच ले कमान पर तीर, और वार कर
ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा
जीतना है अगर, कौशिशे सौ बार कर
Waqt Hindi Quotes
वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी ना सोचो
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे
हार जाते हैं वो,
जो वक़्त के आगे घुटने टेक दिया करते हैं,
जीत उन्हीं की होती है,
जो बहानों के लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं।
किसी ने क्या खूब लिखा है
वक़्त निकाल कर बाते कर लिया करो अपनों से
अगर अपने ही ना रहेंगे..
तो वक़्त का क्या करोगे
बीते वक्त को याद कर, यूँ अश्क न बहाया कर
अपने दिल पर लगे जख्म, सबको न दिखाया कर
ये जो चल रहा है वक्त, कुछ कर गुजर इसमें
पानी है मंजिल तो, मेहनत से न घबराया कर।
कभी मिली खुशियाँ कभी ग़मों का सैलाब मिला
रिश्तों की भरमार थी पर कोई अपना न दिखा,
जिंदगी में दौड़ लगी थी आगे बढ़ने की हर तरफ
मिल रहा था वही सबको जो था वक्त ने लिखा।
कभी हाथों में उसका हाथ था
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था,
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है।
Waqt Status in Hindi
सो रही है दुनिया
बस एक सपनों का तलबगार जाग रहा है,
दिन भी छोटे और रातें भी छोटी लगती हैं
वक्त जैसे जिंदगी से भी तेज भाग रहा है।
आगे तुम्हीं को बढ़ना है नियति का यही इशारा है
ये हालात तुम्हारे हैं ये संघर्ष भी तुम्हारा है
तुम्हें खुद ही बदलना होगा सब क्योंकि
ये जिंदगी तुम्हारी है और ये वक्त भी तुम्हारा है।
आगे वही बढ़ पायेगा
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा,
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा
किसमें है कितना दम अब ये वक्त बताएगा।
मोहब्बत के भी अपने दायरे हैं हुजूर
वक्त अच्छा हो तो बेपनाह मिलती है
वर्ना ये तन्हाई में तनहा तड़पती है।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं…
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते
तो अपनों में छुपे गैर,
और गैरों में छुपे हुए अपने
कभी नजर नही आते…
Wo Baat Nahi Karte Shayari
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी…
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं…
गुज़र जाते है…खूबसूरत लम्हे
यूँ ही मुसाफिरों की तरह
यादें वही खड़ी रह जाती है,
रुके रास्तो की तरह
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये
कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता
डरिये वक़्त की मार से…क्यूंकि
बुरा वक़्त किसी को बता कर नहीं आता
बहुत गुज़ारा हैं मैंने, वक़्त तुम्हारे साथ
फिर भी न जाने क्यों लगता हैं
जैसे गुज़र गया हैं वक़्त कुछ ही पलो में
अगर रोई हैं आखे समय के साथ
तो मौका मिलगा इसे मुस्कुराने का भी
ये वक़्त हैं बदलता हैं
पर वक़्त लेकर बदलता हैं
वक्त पर शायरी
ये वक़्त नहीं वक़्त बर्बाद करने का,
ये तो वक़्त है बहुत कुछ करने का।
जिसने वक़्त की अहमियत को जान लिया,
उसने सफलताओ को अपना मान लिया।
वक़्त हमेशा चलता रहता है,
इसलिए जीत जाता है।
इंसान रुक-रुक कर चलता है,
इसलिए हार जाता है।
अगर किसी को कुछ देना है तो
उसे अच्छा वक्त दो, क्योंकि
आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो,
मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त
वापिस नही ले सकते ।
ज़िंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की,
वक़्त हर मंज़िल दिखा देता है,
मरता नहीं कोई किसी से जुदा होकर,
वक़्त सबको जीना सिखा देता है ।
मंज़िल के दरवाज़ों पर मेहनत से सदा दो
पैगाम ज़माने को तुम क्रांती का सुना दो..
वक्त पर छोड़ दो तुम कुछ फैसले अपने
आगे बढ़ो पत्थर उछालने वालों को दुआ दो..
बीते पल को खरीद ले, ऐसा अमीर कहां होता है..
वक्त भी तो होता है उसी का जमीर जहां होता है..
वक्त वक्त की बात है
किसी इच्छा के पूरी ना होने की
तुझे क्यों शिकायत है
समय आने पर पूरी हो जाती
बंदे की हर चाहत है
शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया,
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना
हर नयी चीज की कीमत बताने लगते हैं
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं…
Waqt Par Shayari Hindi me
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी,
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी,
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा,
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी…
ये वक्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है।
तो दोस्तों आपको ये Waqt Shayari, वक्त पर शायरी पोस्ट कैसी लगी, कमेंट करके मुझे बता सकते है। हम आपके लिए नयी नयी शायरी लेकर आते रहते है तो बने रहिये हमारे साथ। आपको निचे दी गयी कुछ पोस्ट पसंद आ सकते है। अगर पसंद आये तो जरूर पढ़िए। सधन्यवाद
ये भी पढ़ें__________